बिलासपुर:बिलासपुर एसपी संतोष कुमार सिंह ने बिलासा गुड़ी में बिलासपुर के पत्रकारों से मुलाकात की. उन्होंने हंसते हुए कहा कि कभी कभी कुछ मीडिया वालों पर गुस्सा भी आता है, इसका यह मतलब नहीं कि उनसे कोई दुश्मनी है. इस दौरान पत्रकारों ने थाना प्रभारियों से वर्जन और बाइट नहीं मिलने की बात की. जिस पर उन्होंने कहा कि "अब ऐसा नहीं होगा. हर घटना और इनसे जुड़े मामले की जानकारी थाना प्रभारी नही देगें, तो एएसपी, सीएसपी, अगर वह भी नही दे पाये तो मैं मौजूद रहूंगा. सभी जानकारी मीडिया को प्रदान की जाएगी."
नशे के खिलाफ कम्युनिटी पुलिसिंग को मिलेगी प्राथमिकता: बिलासपुर एसपी संतोष कुमार सिंह ने कहा कि "सिक्योरिटी प्लस डेवलपमेंट असली पुलिसिंग होती है." जमीन में कब्जा संबंधित मामले, थानों में सेटिंग, गुटबाजी और राजनीतिक दबाव के सवाल पर उन्होंने कहा कि "पुलिस बेहतर कार्य करेगी. राजनीतिक दल के जनप्रतिनिधी अपने और जनता के हित में काम करते हैं और पुलिस अपना काम करती है. दोनों अपनी अपनी जिम्मेदारी निभाते हैं. मेरी पूरी कोशिश होगी की नशे के खिलाफ निजात कम्युनिटी पुलिसिंग की पहली प्राथमिकता होगी."
"गुंडागर्दी, गैंगवार और गुटबाजी बर्दाश्त नहीं":बिलासपुर एसपी संतोष कुमार सिंह ने कहा कि "बिलासपुर में बेहतर लॉ एंड आर्डर के साथ क्राईम कंट्रोल करना पुलिस की जिम्मेदारी होगी. इसके साथ ही नशे से संबंधित अपराध, जमीन संबंधित अपराध, गुंडागर्दी, गैंगवार पर लगाम कसा जायेगा. साथ ही अपराधियों के मन में पुलिस का खौफ हो, पुलिस थाना पहुंचे पीड़ित की शिकायत पुरी तरीके से सुनी जायेगी. पड़ताल कर उन्हे न्याय दिलाना प्राथमिकता होगी. साथ ही कोशिश यह होगी कि उनके मन में पुलिस को लेकर किसी तरह भय न रहे. इसके साथ प्यूपल फ्रेंडली पुलिसिंग करने का प्रयास करेंगे."