बिलासपुर:bilaspur naap tol departmentग्राहकों को दुकानदारों की कालाबाजारी और समान कम वजन से मिलने से बचाने के लिए राज्य शासन का नाप तौल विभाग होता है. जो ऐसे दुकानदारों की चोरी पकड़ता है. जो ग्राहक को कम सामान देते हैं, पर पैसा पूरा लेते हैं. लेकिन ये विभाग भी अन्य विभागों की तरह एक ही राग अलापता है.
शहर से 10 किलोमीटर दूर है विभाग का ऑफिस: शिकायत आने पर करवाई की जाएगी. सबसे खास बात यह है कि नाप तौल विभाग का ऑफिस शहर से 10 किलोमीटर दूर है. इतने दूर कोई कैसे कुछ पैसों के बदले शिकायत करने जाएगा. वो भी बिना किसी पता और फोन नंबर जाने. अजीबो गरीब कार्यालय का अजीबो गरीब कार्य है.
विभाग की न किसी को जानकारी है और न कोई संपर्क सूत्र: आम जनता से जुड़े अति महत्वपूर्ण विभाग को शहर से बाहर रखा गया है. जनता को रोजाना जिस चीज की शिकायत रहती है. जिससे पैसों का नुकसान होता है. उसके समाधान करने वाले विभाग को शहर से इतना दूर रखा गया है. ताकि ना कोई शिकायत हो और ना कोई कार्रवाई. हम नाप तौल विभाग की बात कर रहे हैं जो शहर से इतना बाहर और गुमनामी में पड़ा है. जिसकी न किसी को जानकारी है और न कोई संपर्क सूत्र है.