बिलासपुर:बिलासपुर शहर में बढ़ते अपराध की रोकथाम के लिए बिलासपुर नगर निगम नई पहल करने जा रहा है. निगम अब उन लोगों के मकानों का नक्शा पास करेगी जो मकान या दुकान की पहली और दूसरी मंजिल पर सीसीटीवी कैमरा लगाने की अनिवार्यता की मंजूरी देंगे. इस पहल से अपराध होने के बाद अपराधियों की पहचान हो सकेगी और अपराध पर नकेल कसेगी.
यह भी पढ़ें:Bilaspur Smart City becomes Garbage City: सफाईकर्मियों की हड़ताल से बिलासपुर स्मार्ट सिटी में पसरी गंदगी
सीसीटीवी कैमरा लगाएंगे, तभी नक्शा होगा पास
नगर निगम के सभापति शेख नसीरुद्दीन ने बढ़ते अपराध पर नियंत्रण के लिए नगर निगम को सलाह दी है. उन्होंने कहा कि नक्शा पास कराने आए आवेदनों पर कुछ स्वीकृति अनिवार्य कराएं. आवेदकों के लिए यह अनिवार्य कर दिया जाए कि मकान और दुकान की पहली और दूसरी मंजिल पर सीसीटीवी कैमरा लगाएंगे, तभी नक्शा पास हो पाएगा.
सीसीटीवी कैमरे लगाएंगे तभी पास होगा मकान-दुकानों का नक्शा निगम के सभापति शेख नसीरुद्दीन ने बताया कि पिछले दिनों तारबाहर के डीपुपारा इलाके में 17 साल के लड़के का अपहरण हुआ था. अपहरण के बाद उसकी हत्या हो गई थी. इस प्रकरण में पुलिस को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. उन्हें सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगालने पड़े थे. इस मामले में सबसे बड़ी दिक्कत यह थी कि जिस इलाके से लड़के का अपहरण हुआ था. उस स्थान में सीसीटीवी कैमरा नहीं होने की वजह से आरोपियों का लोकेशन नहीं मिल पा रहा था.
नगर निगम के कमिश्नर को लिखा पत्र
इसी के मद्देनजर सभापति ने नगर निगम के कमिश्नर को एक पत्र लिखा. उन्होंने कहा कि नक्शा पास कराने के मामले में सीसीटीवी कैमरा लगाने की अनिवार्यता करने के निर्देश दिए हैं. इस मामले में निगम के अधिकारी भी अपनी मंजूरी दे दिए हैं. अब नए निर्माण में सीसीटीवी कैमरा लगाने की अनिवार्यता को भी रखा जाएगा. इसके लिए बराबर मॉनिटरिंग भी की जाएगी. नक्शा पास होने के बाद बनने वाले भवनों में सीसीटीवी कैमरा लगाना पड़ेगा और निगम के कर्मचारी बाद में इसकी रिपोर्ट भी निगम को करेंगे.
यह भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ को मिल सकती है अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी, वन-डे इंटरनेशनल मैच अक्टूबर में !
सीसीटीवी कैमरे से अपराध में आयेगी कमी!
बिलासपुर नगर निगम प्रदेश का पहला नगर निगम होगा जो अपराध को नियंत्रण करने में नियमों में बदलाव करेगा. जिसमें नक्शा पास कराने के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाने की अनिवार्यता होगी. नगर निगम को इस पहल से शहर के भीतर डकैती, चोरी, चेन स्नैचिंग, सड़कों पर गुंडागर्दी और दहशत फैलाने वालों की जल्द पहचान की जा सकेगी. सीसीटीवी कैमरे से अपराधियों को पकड़ने में आसानी होगी.