छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सांसद अरुण साव पेंड्रा पहुंचे, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत - Bilaspur Airport

बिलासपुर सांसद अरुण साव शनिवार को पेंड्रा पहुंचे. जहां पेंड्रा के दुर्गा चौक पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने साव का स्वागत किया.

Bilaspur MP Arun Saw reached in Pendra
बिलासपुर सांसद अरुण साव पहुंचे पेंड्रा

By

Published : Feb 20, 2021, 11:01 PM IST

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: सांसद अरुण साव शनिवार को पेंड्रा पहुंचे. जहां भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने साव का स्वागत किया. कार्यकर्ताओं ने बिलासपुर से हवाई सेवा शुरू करने के लिए सांसद का आभार व्यक्त किया.

लोगों ने किया स्वागत

लंबे समय के इंतजार के बाद 1 मार्च से बिलासपुर एयरपोर्ट से उड़ान शुरु हो रही है. उड़ान प्रारंभ किए जाने को लेकर सभी ने क्षेत्रीय सांसद का आभार व्यक्त किया. स्थानीय समस्याओं से भी भाजपा के पदाधिकारी ने अरुण साव को अवगत कराया. साथ ही लोगों की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करने की बात कही है. पेंड्रा रोड से गेवरा रोड रेल लाइन निर्माण का कार्य लंबे समय से बंद है. जिसे लेकर कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन भी सौंपा.

-बिलासपुर से दिल्ली समेत तीन शहरों के लिए 1 मार्च से उड़ान सेवा

1 मार्च से शुरू होगा फ्लाइट का संचालन

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने बिलासपुरवासियों को बड़ी सौगात दी है. AAI ने चकरभाठा एयरपोर्ट से दो विमानों का टाइम टेबल जारी कर दिया है. एलायंस एयर बिलासपुर से दिल्ली वाया जबलपुर और दिल्ली से बिलासपुर वाया प्रयागराज दो फ्लाइट शुरू करने का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है. फ्लाइट का संचालन 1 मार्च से शुरू किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details