गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: सांसद अरुण साव शनिवार को पेंड्रा पहुंचे. जहां भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने साव का स्वागत किया. कार्यकर्ताओं ने बिलासपुर से हवाई सेवा शुरू करने के लिए सांसद का आभार व्यक्त किया.
लोगों ने किया स्वागत
लंबे समय के इंतजार के बाद 1 मार्च से बिलासपुर एयरपोर्ट से उड़ान शुरु हो रही है. उड़ान प्रारंभ किए जाने को लेकर सभी ने क्षेत्रीय सांसद का आभार व्यक्त किया. स्थानीय समस्याओं से भी भाजपा के पदाधिकारी ने अरुण साव को अवगत कराया. साथ ही लोगों की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करने की बात कही है. पेंड्रा रोड से गेवरा रोड रेल लाइन निर्माण का कार्य लंबे समय से बंद है. जिसे लेकर कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन भी सौंपा.