छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर विधायक पांडेय ट्रैफिक जाम खुलवाने सड़क पर उतरे - ट्रैफिक जाम

bilaspur news बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय क्षेत्र भ्रमण से वापस होते समय वो भी जाम में फंस गए. इमलीपारा रोड के शहीद चौक में विधायक पांडेय खुद ही यातायात व्यवस्था को सुधारने और जाम खुलवाने में लग गए. लगभग आधे घंटे के बाद चौक की ट्रैफिक जाम खत्म हो गई और लोग सुचारू रूप से आने जाने लगे.

Bilaspur MLA came on road to open the traffic jam
बिलासपुर विधायक पांडेय ट्रैफिक जाम खुलवाने सड़क पर उतरे

By

Published : Sep 24, 2022, 10:57 PM IST

बिलासपुर: शनिवार को बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय ट्रैफिक जाम लगने पर खुद सड़क पर उतर कर ट्रैफिक क्लियर कराने में लग गए. विधायक पांडेय क्षेत्र भ्रमण पर निकले थे. वे वापस लौटते समय इमलीपारा से होते हुए अपने बंगले जा रहे थे. बंगले जाते समय इमलीपारा और सिविल लाइन के बीच चौक पर पहुचे थे. उस समय चौक पर जाम लगा देख वे गाड़ी से उतार कर ट्रैफिक क्लियर कराने लगे. लगभग आधा घंटा वे सड़क पर ट्रैफिक क्लियर कराते रहे. bilaspur news

ट्रैफिक पुलिस थी गायब:बिलासपुर शहर विधायक शैलेश पांडेय का एक नया रूप जनता को उस समय देखने को मिला, जब वे शाहिद चौक इमलीपारा से गुजर रहे थे. इमलीपारा चौक में ट्रैफिक जाम में उनकी ट्रैफिक पुलिस की भूमिका लोगो को नजर आई. विधायक पांडेय अपने किसी कार्यक्रम और शहर भ्रमण कर घर लौट रहे थे. तब वे शहीद चौक के ट्रैफिक जाम में फंस गए. जाम काफी लंबा हो गया था. इस दौरान जाम को खुलवाने मौके से ट्रैफिक पुलिस नदारत थी. ट्रैफिक पुलिस के गायब होने की वजह से चारों तरफ से आने जाने वाली गाड़ियां चौक में आकर रुक गई. सभी गाड़ियों के रुकने की वजह से पूरा ट्रैफिक जाम हो गया था.

यह भी पढ़ें:बिलासपुर में फर्जीवाड़ा: तहसील से फर्जी आमदनी, निवास प्रमाण पत्र हो रहे तैयार, आम जनता को लूट रहे दलाल

एक तरफ यातायात सुरक्षा सप्ताह का समापन, दूसरे तरफ जाम:इमलीपारा शहीद चौक पुलिस स्टेडियम के ठीक पीछे हैं. जिस समय जाम हुआ था, ठीक उसी समय पुलिस स्टेडियम में यातायात सुरक्षा एवं जागरूकता सप्ताह का समापन कार्यक्रम चल रहा था. कार्यक्रम की वजह से यातायात पुलिस ने एक तरफ की सड़क बंद कर दी थी. सड़क बंद होने की वजह से दूसरी सड़क पर यातायात का दबाव बढ़ गया और सभी गाड़ियां दूसरी सड़क पर जाने लगी. जिससे जाम की स्थिति निर्मित हुई. यातायात सुरक्षा सप्ताह के समापन अवसर पर पुलिस विभाग के आला अधिकारी मौजूद रहे. इसलिए यातायात विभाग के सभी सिपाही पुलिस मैदान में ही ड्यूटी देते नजर आए. यही वजह है कि यातायात के जवान नहीं होने की वजह से शाहिद चौक इमलीपारा रोड पूरी तरह से जाम हो गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details