बिलासपुर: शनिवार को बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय ट्रैफिक जाम लगने पर खुद सड़क पर उतर कर ट्रैफिक क्लियर कराने में लग गए. विधायक पांडेय क्षेत्र भ्रमण पर निकले थे. वे वापस लौटते समय इमलीपारा से होते हुए अपने बंगले जा रहे थे. बंगले जाते समय इमलीपारा और सिविल लाइन के बीच चौक पर पहुचे थे. उस समय चौक पर जाम लगा देख वे गाड़ी से उतार कर ट्रैफिक क्लियर कराने लगे. लगभग आधा घंटा वे सड़क पर ट्रैफिक क्लियर कराते रहे. bilaspur news
ट्रैफिक पुलिस थी गायब:बिलासपुर शहर विधायक शैलेश पांडेय का एक नया रूप जनता को उस समय देखने को मिला, जब वे शाहिद चौक इमलीपारा से गुजर रहे थे. इमलीपारा चौक में ट्रैफिक जाम में उनकी ट्रैफिक पुलिस की भूमिका लोगो को नजर आई. विधायक पांडेय अपने किसी कार्यक्रम और शहर भ्रमण कर घर लौट रहे थे. तब वे शहीद चौक के ट्रैफिक जाम में फंस गए. जाम काफी लंबा हो गया था. इस दौरान जाम को खुलवाने मौके से ट्रैफिक पुलिस नदारत थी. ट्रैफिक पुलिस के गायब होने की वजह से चारों तरफ से आने जाने वाली गाड़ियां चौक में आकर रुक गई. सभी गाड़ियों के रुकने की वजह से पूरा ट्रैफिक जाम हो गया था.