बिलासपुर: कोरोना संकट के मद्देनजर किए गए लॉकडाउन में अगर सबसे ज्यादा परेशानी किसी को हुई तो वह है मजदूर वर्ग. कोरोना की मार ने मजदूरों की रोजी-रोटी छीन ली, तो वे मजबूर होकर अपने घरों की तरफ लौट पड़े. शनिवार को बलौदाबाजार से 10 मजदूर साइकिल से बिलासपुर पहुंचे. जिसकी सूचना महापौर रामशरण यादव को मिली. मजदूरों की आने की सूचना मिलने पर महापौर ने निर्देशों का पालन करते हुए सभी मजदूरों को राशन किट मुहैया कराई.
मजदूरों को राशन के साथ ही कुछ सहायता राशि दी गई, जिससे रास्ते में घर जाते वक्त उन्हें किसी चीज की जरूरत पड़े तो वह खरीद सकें. इस संबंध में महापौर ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सभी जिले को निर्देशित किया है कि जिस भी जिले से होते हुए मजदूर अपने गृहग्राम की ओर लौट रहे हैं, उनकी मदद किसी भी रूप में जरूर की जाए. सीएम के इस निर्देश का पालन करते हुए मजदूरों की मदद की गई.