बिलासपुर:अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय की ओर से अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय महिला एवं पुरुष कराटे प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. इसका शुभारंभ मंगलवार 17 जनवरी को बहतराई इंडोर स्टेडियम में किया गया. प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए 150 ऑफिसर नियुक्त किए गए हैं.
एक साल के भीतर दूसरा बड़ा आयोजन:इससे पहले भी बिलासपुर ने इंटर स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया था. यह एक साल में दूसरा सबसे बड़ा आयोजन है जो जनवरी के दूसरे पखवारे में बिलासपुर में आयोजित किया जा रहा है. इससे बिलासपुर स्पोर्ट्स हब की ओर कदम बढ़ा रहा है. ऐसी चैंपियनशिप ने बिलासपुर को देश में एक अलग पहचान दी है.
कराटे के अलग अलग खेल स्पर्धा का होगा आयोजन:बिलासपुर की अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी ने इंटर यूनिवर्सिटी कराटे चैंपियनशिप की मेजबानी करते हुए आयोजन की शुरुआत की है. इस चैंपियनशिप में कराटे के अलग अलग खेल जैसे काता, कुमिते, टटामे जैसी खेल स्पर्धा आयोजित होगी. देश के 188 यूनिवर्सिटी के लगभग 22 सौ खिलाड़ी और 5 सौ कोच मैनेजर और अधिकारी बिलासपुर पहुंच चुके है. इसमें खिलाड़ियों को उनके वजन के हिसाब से कैटेगरी तैयार की जाएगी और प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जाएंगी.