छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

bilaspur latest news: बिलासपुर में इंटर यूनिवर्सिटी कराटे चैंपियनशिप, 188 यूनिवर्सिटी के खिलाड़ी ले रहे हिस्सा - Inter University Karate Championship in Bilaspur

बिलासपुर अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय की ओर से मंगलवार को अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय महिला एवं पुरुष कराटे प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. 6 दिन तक चलने वाली प्रतियोगिता के लिए देशभर के 188 विश्वविद्यालय से 22 सौ खिलाड़ी और 500 मैनेजर और प्रशिक्षक बिलासपुर पहुंच चुके हैं.

inter university karate championship
इंटर यूनिवर्सिटी कराटे चैंपियनशिप

By

Published : Jan 17, 2023, 4:51 PM IST

बिलासपुर:अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय की ओर से अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय महिला एवं पुरुष कराटे प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. इसका शुभारंभ मंगलवार 17 जनवरी को बहतराई इंडोर स्टेडियम में किया गया. प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए 150 ऑफिसर नियुक्त किए गए हैं.

एक साल के भीतर दूसरा बड़ा आयोजन:इससे पहले भी बिलासपुर ने इंटर स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया था. यह एक साल में दूसरा सबसे बड़ा आयोजन है जो जनवरी के दूसरे पखवारे में बिलासपुर में आयोजित किया जा रहा है. इससे बिलासपुर स्पोर्ट्स हब की ओर कदम बढ़ा रहा है. ऐसी चैंपियनशिप ने बिलासपुर को देश में एक अलग पहचान दी है.

कराटे के अलग अलग खेल स्पर्धा का होगा आयोजन:बिलासपुर की अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी ने इंटर यूनिवर्सिटी कराटे चैंपियनशिप की मेजबानी करते हुए आयोजन की शुरुआत की है. इस चैंपियनशिप में कराटे के अलग अलग खेल जैसे काता, कुमिते, टटामे जैसी खेल स्पर्धा आयोजित होगी. देश के 188 यूनिवर्सिटी के लगभग 22 सौ खिलाड़ी और 5 सौ कोच मैनेजर और अधिकारी बिलासपुर पहुंच चुके है. इसमें खिलाड़ियों को उनके वजन के हिसाब से कैटेगरी तैयार की जाएगी और प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जाएंगी.

गरियाबंद के बच्चों ने दिखाया कराटे में कमाल, इंटरस्टेट चैंपियनशिप में 6 गोल्ड और 1 सिल्वर जीता

खेलो इंडिया के लिए खिलाड़ियों का होगा चयन:आयोजन के संबंध में जानकारी देते हुए अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के कुलपति आचार्य अरुण दिवाकर नाथ ने बताया कि "बिलासपुर को एक और बड़े स्पर्धा की मेजबानी का अवसर मिला है. इसमें देश के चुनिंदा खिलाड़ी शामिल होंगे, जिसमें अलग-अलग भार वर्ग में खिलाड़ी ज़ोर आजमाइश करेंगे. इस प्रतियोगिता की शीर्ष 8 टीम खेलो इंडिया के लिए क्वालिफाई करेंगे."

यूनिवर्सिटी के खिलाड़ियों से पदक की उम्मीद:मेजबानी कर रहे बिलासपुर अटल यूनिवर्सिटी का दावा है कि "उनके पास भी कराटे के कुछ बेहतरीन खिलाड़ी हैं, जिनसे पदक की उम्मीद हैं." अच्छी बात यह है कि इस स्पर्धा के जरिए बिलासपुर के खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर के कराटे खिलाड़ियों को करीब से देखने का अवसर मिलेगा. प्रतियोगिता के सफल संचालन के साथ देश भर के अलग-अलग हिस्सों से पहुंचे खिलाड़ियों और टीम मैनेजमेंट के लिए आवास की व्यवस्था भी की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details