बिलासपुर: बिलासपुर में ठगों ने एक बुजुर्ग की जीवनभर की कमाई पार कर दी. केवाईसी अपडेट करने के नाम पर चिकनी चुपड़ी बातें की और फिर उन्हें लाखों रुपयों का चूना लगा दिया.
बिलासपुर में केवाईसी अपडेट के नाम पर बड़ा फ्रॉड, संभलकर रहें - बिलासपुर में ठगी
Bilaspur Kyc Fraud छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने मोदी की गारंटी देते हुए सरकार में आने पर 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने का वादा किया. भाजपा के सरकार में आते ही गैस एजेंसियाों ने केवाईसी अपडेट कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. केवाईसी अपडेट के नाम पर कुछ ठग भी सक्रिए हो गए हैं.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jan 4, 2024, 9:48 AM IST
|Updated : Jan 4, 2024, 10:53 AM IST
मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है. गोडपारा के रहने वाले 74 वर्षीय अशोक गुलहरे ने 20 दिसंबर को अपने गैस कनेक्शन का केवाईसी करने एजेंसी के लैंडलाइन नंबर पर फोन किया. एजेंसी में किसी ने फोन नहीं उठाया तो उन्होंने इंटरनेट के माध्यम से कंपनी के हेल्पलाइन नंबर में फोन किया. उन्हें 2 मिनट रुकने के लिए कहा गया और फिर कुछ देर में नंबर कट गया. कुछ देर बाद उनके फोन में एक अनजान मोबाइल नंबर से फोन आया और मदद करने का आश्वासन देकर उससे 10 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करने कहा गया.
एप डाउनलोड करने का दिया झांसा:बुजुर्ग ऑनलाइन रुपये ट्रांसफर नहीं कर पाए तो ठगी करने वालों ने उन्हें दोबारा फोन किया और वॉटसएप में एटीएम और बैंक खाते की फोटो भेजने कहा. इस पर अशोक गुलहरे ने उनके बताये फोन नंबर पर बैंक खाता और एटीएम की फोटो भेज दी. इसके बाद उन्हें एक ऐप डाउनलोड करने कहा गया. ऐप डाउनलोड करने में 2 घंटे लग गए लेकिन इसी दौरान उनके खाते से 4 लाख 99 हजार 999 रुपए निकल गए. काफी देर तक एप डाउनलोड नहीं होने के बाद बुजुर्ग ने उसे छोड़ दिया लेकिन इसी दौरान उन्हें बैंक अकाउंट से रुपये ट्रांसफर होने का मैसेज आया. तब उन्हें ठगी होने का अंदाजा हुआ. इसके बाद वह बैंक पहुंचे और अपना खाता और एटीएम फ्रिज कराया. कोतवाली पुलिस थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस अज्ञात आरोपियों का सुराग पता करने में जु गई है.