बिलासपुरःदिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में बिलासपुर किसान मजदूर महासंघ धरने पर बैठ गया है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुण्यतिथि के अवसर पर किसान मजदूर महासंघ ने प्रदर्शन किया. यहां बैठे प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली में बैठे किसानों को अपना समर्थन दिया है. विरोध प्रदर्शन कर रहे सदस्यों का कहना है कि, जब तक मोदी सरकार कृषि कानून को वापस नहीं ले लेती है. तब तक वह किसानों के समर्थन में सरकार का विरोध करते रहेंगे.
केंद्र सरकार के खिलाफ किसान मजदूर महासंघ का हल्ला बोल
दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में किसान मजदूर महासंघ धरना दे रहा है. केंद्र के कृषि कानून के खिलाफ किसान मजदूर महासंघ ने हल्ला बोल दिया.
मजदूर महासंघ का धरना प्रदर्शन
गांधी ने किया था किसानों का नेतृत्व
महात्मा गांधी के पुण्यतिथि पर शनिवार को आंदोलनकारियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया. आंदोलनकारियों ने राष्ट्रपिता को याद करते हुए कहा कि आज किसान आंदोलन के दौरान महात्मा गांधी का नेतृत्व और ज्यादा प्रासंगिक प्रतीत हो रहा है. गांधी ने किसानों के नेतृत्व को अपनाया था. आंदोलन पर बैठे लोगों ने कहा कि अभी आंदोलन में और ज्यादा उत्तर चढ़ाव आना है. उन्होंने कहा कि हम पीछे हटने वाले नहीं है और हमारी जीत होगी.
Last Updated : Jan 30, 2021, 8:38 PM IST