बिलासपुर: बिलासपुर-कटनी रेल रूट की जीवनरेखा कहलाने वाली नर्मदा एक्सप्रेस शनिवार से रोजाना के लिए शुरू हो रही है. कोरोना की वजह से यह ट्रेन 9 महीने के बाद अब फिर चालू हो रही है. यह ट्रेन 26 दिसंबर से स्पेशल ट्रेन बनकर चलाई जाएगी.
9 महीने बाद फिर पटरी पर दौड़ेगी नर्मदा एक्सप्रेस पढ़ें: SPECIAL: पैसेंजर ट्रेन नहीं चलने से डेली सफर करने वाले यात्री परेशान, जेब पर पड़ रहा भार
कटनी रूट में सफर करने वाले यात्रियों के लिए यह किसी खुशखबरी से कम नहीं है. कोरोना पीरियड में इस रूट में ट्रेनों के कम परिचालन का सबसे ज्यादा खामियाजा लोकल यात्रियों को भुगतना पड़ा है, लेकिन अब उनका इंतजार खत्म हो गया है.
नर्मदा एक्सप्रेस कल से रोजाना शुरू पढ़ें: 55 साल बाद भारत-बांग्लादेश के बीच दौड़ेगी ट्रेन, पीएम माेदी-हसीना करेंगे उद्घाटन
लोकल यात्रियों के लिए खुशखबरी
इस ट्रेन के परिचालन के बाद बिलासपुर कटनी मार्ग में प्रमुख रूप सेबेलगहना, पेंड्रारोड, अनूपपुर, अमलाई, बुढ़ार, शहडोल जैसे स्टेशनों पर उतरने वाले यात्री लाभान्वित होंगे.
कटनी रूट के यात्रियों को बड़ी राहत
यह ट्रेन बिलासपुर से 08234 ट्रेन नम्बर के साथ रोजाना सुबह 11:45 से रवाना होगी. दूसरे दिन 10:55 में इंदौर पहुंचेगी. इंदौर से यह ट्रेन दूसरे दिन शाम 4 बजे बिलासपुर के लिए रवाना होगी. बिलासपुर में अगले दिन दोपहर 1:30 में पहुंचेगी.
नर्मदा परिचालन का लंबे समय से था डिमांड
कटनी रूट में फिलहाल अमरकंटक, सारनाथ और दुर्ग-अम्बिकापुर एक्सप्रेस का परिचालन हो रहा है, लेकिन नर्मदा एक्सप्रेस के चलने से लोकल स्टेशनों में उतरने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी. इस रूट में नर्मदा के परिचालन को लेकर लंबे समय से डिमांड चल रहा था.