बिलासपुर: कांकेर के वरिष्ठ पत्रकार कमल शुक्ला और उनके साथी पत्रकार पर हुए हमले के बाद छत्तीसगढ़ समेत देश के अलग-अलग राज्यों में हमलावरों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई को लेकर सारा पत्रकार जगत आक्रोशित है. इसी कड़ी में मंगलवार को बिलासपुर प्रेस क्लब के पत्रकारों ने इस घटना के विरोध में प्रेस क्लब परिसर में एक घंटे का मौन धरना रखा. साथ ही राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.
बिलासपुर के पत्रकारों ने की कार्रवाई की मांग पढ़ें-कांकेर: पत्रकार करेंगे CM हाउस का घेराव, दोषियों पर कार्रवाई की मांग
बिलासपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष तिलक राज सलूजा और उनकी टीम ने कांकेर के वरिष्ठ पत्रकार कमल शुक्ला और सतीश यादव के साथ हुई मारपीट को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. आंदोलनकारी पत्रकारों ने कहा कि प्रदेश में पत्रकार सुरक्षित नहीं हैं. आए दिन पत्रकारों पर कोई न कोई माफिया हमला कर रहा है, जो बहुत ही निंदनीय है.
ये भी पढ़ें-कांकेर में पत्रकार से मारपीट का विरोध, सीतापुर के पत्रकारों ने सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन
जल्द पत्रकार सुरक्षा कानून को लागू करने की मांग
पत्रकारों ने प्रदेश की राज्यपाल और मुख्यमंत्री से मांग की है कि कांकेर में वरिष्ठ पत्रकार कमल शुक्ला और सतीश यादव के साथ मारपीट की घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ जल्दी कड़ी कार्रवाई की जाए. ताकि राज्य में पत्रकारों को भरोसा जागे. बता दें, बीते दिनों वरिष्ठ पत्रकार कमल शुक्ला और सतीश यादव पर कथित कांग्रेस कार्यकर्ता ने हमला कर दिया था, जिसके बाद यह खबर पूरे देश में सुर्खियों में आया और देखते ही देखते प्रदेश के कोने-कोने से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग तेज हो गई. बिलासपुर के पत्रकारों ने ज्ञापन के माध्यम से शासन को जल्द पत्रकार सुरक्षा कानून को लागू करने की मांग भी की है.
ये भी पढ़ें-पत्रकारों पर हमला करने वाले विधायक प्रतिनिधि ने दिया इस्तीफा