बिलासपुर: जिले में कोविड वैक्सिनेशन को लेकर स्वास्थ्य विभाग जी जान से जुटा हुआ है. अबतक उन 55 केंद्रों को चिन्हांकित कर लिया गया है, जहां शुरुआती दौर के वैक्सिनेशन को अंजाम दिया जाएगा. इन केंद्रों में पहले से ही पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध करवा दिए जाएंगे.
कोविड वैक्सिनेशन के लिए तैयार बिलासपुर ! 18,305 स्वास्थ्यकर्मियों को लगेगा टीका
जिले में शुरुआती स्टेप में 18 हजार 305 हेल्थ केयर वर्कर को वैक्सीन लगाया जाएगा. इन हेल्थ केयर वर्कर को उनके फोन पर सूचना दी जाएगी कि उन्हें किस केंद्र में जाकर वैक्सीन लगवाना है. एक महीने के अंतराल में दोबारा वैक्सीन लगाने की पूरी जानकारी भी तत्काल दे दी जाएगी.
254 लोगों की लगी है ड्यूटी
इस पूरे अभियान में जिले में कुल 254 वैक्सिनेटर अपनी ड्यूटी देंगे. जिले कुल 55 सेंटर बनेंगे. हर सेंटर में 6-6 स्टाफ ड्यूटी पर मौजूद रहेंगे. सेंटर पर 102 और 108 की तैनाती रहेगी. जिले में सिम्स, जिला अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी, डेंटल कॉलेजों के अलावा अन्य सरकारी और निजी केंद्रों को वैक्सीन सेंटर के लिए फिलहाल चिन्हांकित किया गया है. इसे बढ़ाया भी जा सकता है.
पढ़ें :नया कोरोना स्ट्रेन : देश में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर पहुंचा 55
जिले में 25 कोल्ड चेन
पूरी प्रक्रिया का सिस्टेमेटिक और त्वरित संचालन सबसे बड़ी चुनौती होगी. जिले में फिलहाल 25 कोल्ड चेन सेंटर बनाये गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक यह जिले के लिहाज से पर्याप्त है लेकिन जरूरत पड़ने पर इसे और बढ़ाया जा सकता है.
लगातार होगी मॉनिटरिंग
वैक्सीन सेंटरों पर वैक्सीन डिस्ट्रीब्यूशन को सफलतापूर्वक अंजाम देना एक बड़ी चुनौती है. वैक्सीन को एक निश्चित तापमान पर ही रखा जाता है और वेस्टेज होने की संभावना भी बनी रहती है. हर सेंटर से जुड़े अधिकारी अपने-अपने सेंटरों की लगातार मॉनिटरिंग करेंगे.
पढ़ें : सावधान ! कोराना वैक्सीन के रजिस्ट्रेशन के नाम पर साइबर ठगी
कोरोना का टीका पूरी तरह सुरक्षित
विशेषज्ञ चिकित्सक का कहना है कि जो टीका लगेगा वो पूरी तरह सुरक्षित है. इसका हर स्टेज पर टेस्ट हो चुका है, इसलिए टीका लगाने के दौरान किसी भी तरह का अज्ञात भय और हिचकिचाहट की जरूरत नहीं है. टीकाकरण को लेकर शीघ्रता करने की भी जरूरत नहीं है. स्वास्थ्य विभाग प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण को अंजाम देगा. इसलिए लोगों को अपनी बारी का इंतजार करना है. टीका लगने तक कोविड गाइडलाइंस को फॉलो करते रहना है.
ऐसी संभावना जताई जा रही है कि यह महीना कोविड टीकाकरण महाअभियान का पहला महीना होगा. लिहाजा जरूरत है कि हमसब मिलकर इस महाभियान में अब सहयोग करें ताकि हम सब कोरोना के खिलाफ छिड़ी वैश्विक जंग पर जल्द फतह हासिल करें.