बिलासपुर:सरकारी स्कूलों में मिड डे मील मेन्यू के हिसाब से देने की मांग करते हुए दायर हुई जनहित याचिका पर हाईकोर्ट ने सरकार को शपथ पत्र के साथ दोबारा जवाब पेश करने का आदेश जारी किया है. राज्यभर के सरकारी स्कूली में बांटे जा रहे मिड डे मील को लेकर राइट टू फूड कैंपेन संस्था की ओर से याचिका दायर की गई है.
इस याचिका में कहा गया है कि सरकारी स्कूलों में बांटे जा रहे मध्याह्न भोजन में बच्चों को केवल दाल-चावल परोसा जा रहा है, जबकि इसके लिए बने मेन्यू में हफ्ते में दो बार अंडा और दूध देने का भी प्रावधान है. इस मामले में सुनवाई के दौरान सरकार ने कोर्ट में कहा कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए अभी मेन्यू का पालन करना हमारे लिए संभव नहीं है.