छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुष्कर्म के आरोपी डॉक्टर आदिले को हाईकोर्ट से बड़ी राहत ,अग्रिम जमानत याचिका मंजूर - हाईकोर्ट ने डॉ अदिले को दी जमानत

बिलासपुर हाईकोर्ट ने दुष्कर्म का आरोप झेल रहे पूर्व डीएमई डॉक्टर आदिले को बड़ी राहत दी है. कोर्ट ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका स्वीकार कर ली है.

bilaspur highcourt
बिलासपुर हाईकोर्ट

By

Published : Dec 2, 2020, 8:25 PM IST

बिलासपुर: पूर्व डीएमई डॉ आदिले को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. बिलासपुर हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने दुष्कर्म का आरोप झेल रहे डॉ. आदिले की अग्रिम जमानत याचिका स्वीकार कर ली है.

बता दें कि कांकेर निवासी महिला ने डॉक्टर आदिले पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था. महिला के अनुसार 2018 में रायपुर के पंडरी स्थित अशोका कॉलोनी में डॉ आदिले ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. पूरे मामले को लेकर पीड़ित महिला ने रायपुर के महिला थाने में शिकायत के तौर पर जीरो एफआईआर दर्ज कराई थी. इस मामले को बाद में पंडरी थाने में ट्रांसफर कर दिया गया था.

पढ़ें- आय से अधिक संपत्ति केस: रमन सिंह के खिलाफ HC में याचिका दायर

पुलिस जांच में महिला के आरोप सही पाए जाने पर राज्य शासन ने डॉक्टर आदिले को पद से भी हटा दिया था. जिसके बाद गिरफ्तारी की तलवार लटकता देख डॉक्टर आदिले ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.

जस्टिस अरविंद सिंह चंदेल ने की मामले की सुनवाई

डॉ आदिले ने गिरफ्तारी से बचने के लिए हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी. जिस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने उन्हें बड़ी राहत देते हुए उनकी अग्रिम जमानत याचिका स्वीकार कर ली है. पूरे मामले की सुनवाई जस्टिस अरविंद सिंह चंदेल की सिंगल बेंच ने की .

ABOUT THE AUTHOR

...view details