बिलासपुर: हाईकोर्ट ने 8 दिव्यांग बच्चों की मौत के मामले में शासन को नोटिस जारी कर 14 दिन के अंदर जवाब मांगा है. बता दें, बाल कल्याण संस्था कोपलवानी ने दिव्यांग बच्चों की चार बाल संस्थानों को लेकर जनहित याचिका दायर की गई है. याचिका में संस्था ने कहा है कि प्रदेश में संचालित चार बाल संस्थाओं को सरकार की ओर से 9.5 करोड़ रुपये आवंटित करने के बावजूद बिलासपुर के पितांबरा सेवा संस्थान में पिछले 5 साल में 8 दिव्यांग बच्चों की मौत हो गई है.
अपनी याचिका में याचिकाकर्ता ने कहा है कि भारी भरकम पैसों के आवंटन के बावजूद बाल संस्थाओं में बच्चों की मौत भूख और बीमारी की वजह से हो रही है.