बिलासपुर: प्रदेश के तालाबों के संरक्षण को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है.याचिका में तालाबों के संरक्षण को जीने का अधिकार बताते हुए सभी खत्म हुए तालाबों को पुराने अवस्था में बहाल करने की मांग की गई है.
तालाबों के संरक्षण से जुड़ी जनहित याचिका पर HC का फैसला सुरक्षित - बिलासपुर समाचार
तालाबों के संरक्षण को लेकर दायर की गई जनहित याचिका पर सुनवाई के बाद बिलासपुर हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है.
तालाबों की संरक्षण याचिका पर बिलासपुर हाईकोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित
बता दें कि PHE के पूर्व इंजीनियर इन चीफ आर ए गुप्ता ने तालाबों के संरक्षण और संवर्धन को लेकर जनहित याचिका दायर की थी, जिसमें 1960 से पहले बने 7 हजार तालाबों का मुद्दा उठाया गया.वहीं सुनवाई के दौरान शासन ने इस संबंध में पॉलिसी बनाने की बात कही. मामले पर सुनवाई पूरी होने के बाद डिवीजन बेंच ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है.