बिलासपुर:हाईकोर्ट में पीडब्ल्यूडी से रिटायर कर्मचारी की याचिका पर सुनवाई हुई. हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान लोक निर्माण विभाग के सचिव और डायरेक्टर ट्रेजरी को नोटिस जारी किया है. हाईकोर्ट ने आदेश ना मानने पर अवमानना नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है. छेदीलाल साहू की याचिका पर सुनवाई हुई है.
बिलासपुर निवासी छेदीलाल साहू नवंबर 2017 में पीडब्ल्यूडी से लेबर पद से रिटायर हुए थे, लेकिन रिटायरमेंट के बाद भी उनकी देय राशि और पेंशन का निर्धारण नहीं किया गया. छेदीलाल साहू ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. इसके बाद छेदीलाल साहू की याचिका पर सुनवाई हुई.
पढ़ें: ऋचा जोगी जाति मामला, संतकुमार नेताम ने हाईकोर्ट में फाइल किया कैवियट
हाईकोर्ट में दायर की अवमानना याचिका