छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

MGM ट्रस्ट मामला - पूर्व IPS मुकेश गुप्ता के पिता की याचिका निरस्त - बिलासपुर हाईकोर्ट

पूर्व IPS मुकेश गुप्ता सहित उनके पिता जयदेव गुप्ता के खिलाफ एमजीएम (MGM) ट्रस्ट मामले में दर्ज FIR पर बिलासपुर हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए याचिका को खारिज कर दिया है.

bilaspur high court
MGM ट्रस्ट मामला

By

Published : Jun 12, 2020, 9:36 PM IST

बिलासपुर :निलंबित IPS मुकेश गुप्ता के पिता जयदेव गुप्ता की याचिका को बिलासपुर हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है. मामले पर कोर्ट की सिंगल बेंच ने पिछली सुनवाई के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था,जिसे शुक्रवार को निरस्त कर दिया गया है.

मुकेश गुप्ता पर 3 करोड़ गबन का आरोप

बता दें कि पूर्व IPS अधिकारी मुकेश गुप्ता पर एमजीएम (मिक्की मेमोरियल) ट्रस्ट के नाम पर 3 करोड़ रुपये गबन का आरोप लगा था. मुकेश गुप्ता पर आरोप था कि उन्होंने यह राशि गरीबों के निशुल्क मोतियाबिंद इलाज करने के लिए लिया था, लेकिन इस राशि का प्रयोग उन्होंने बैंकों के कर्ज निपटाने के लिए कर लिया. मामले को लेकर EOW ने निलंबित अधिकारी मुकेश गुप्ता के साथ उनके पिता और एमजीएम के मुख्य ट्रस्टी जयदेव गुप्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया था.

याचिका खारिज

10 जून को हुई सुनवाई में मामले को सुरक्षित रखा गया था. वहीं मामले में EOW ने निलंबित अधिकारी मुकेश गुप्ता के साथ एमजीएम (MGM) के मुख्य ट्रस्टी उनके पिता जयदेव गुप्ता और डायरेक्टर डॉक्टर दीपशिखा अग्रवाल के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज किया था. इस पर जयदेव गुप्ता की ओर से याचिका दायर कर अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर (FIR) को निरस्त करने का कोर्ट से आग्रह किया गया था, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है. पूरे मामले की सुनवाई जस्टिस गौतम भादुड़ी की सिंगल बेंच में हुई.

पढ़ें:MGM ट्रस्ट मामला: बिलासपुर हाईकोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला

एमजीएम मामले में EOW ने दर्ज की थी FIR

बता दें कि MGM में हुई आर्थिक अनियमितता के मामले में छत्तीसगढ़ के निलंबित IPS मुकेश गुप्ता के खिलाफ आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने FIR दर्ज किया था.कहा जाता है कि भाजपा शासनकाल में पुलिस मुख्यालय के सारे बड़े फैसले मुकेश गुप्ता के हस्तक्षेप के बिना नहीं लिए जाते थे, लेकिन सत्ता परिवर्तन के बाद अब मुकेश गुप्ता खुद के अस्तित्व को बचाने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं.

बता दें कि पूर्व IPS मुकेश गुप्ता के ऊपर कई आरोप लगे है.

इन विवादों से रहा IPS मुकेश गुप्ता का नाता-

  • कथित 36 हजार करोड़ रुपये के नान घोटाले में IPS मुकेश गुप्ता पर FIR
  • फोन टेपिंग के आरोप में हुए सस्पेंड
  • आरोपियों और संबंधित लोगों के फोन टेप करने का आरोप
  • डीजी मुकेश गुप्ता 9 फरवरी 2019 को सस्पेंड
  • डॉ. मिक्की मेहता की मौत मामले में भी आरोपी
  • भिलाई साडा की जमीन बेजा तरीके से कब्जा करने का आरोप
  • मुकेश गुप्ता कभी कांग्रेस नेताओं के भी करीबी थे
  • दुर्ग और रायपुर में किसानों की जमीन पर कब्जा करने का भी आरोप है मुकेश गुप्ता पर

ABOUT THE AUTHOR

...view details