छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर HC के चीफ जस्टिस अजय कुमार त्रिपाठी का इस्तीफा - जस्टिस अजय त्रिपाठी का इस्तीफा

उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस अजय त्रिपाठी ने इस्तीफा दे दिया है. प्रशांत मिश्रा कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश होंगे.

बिलासपुर HC

By

Published : Mar 23, 2019, 5:44 PM IST

बिलासपुर: बड़ी खबर न्यायधानी से है. उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस अजय त्रिपाठी ने इस्तीफा दे दिया है. प्रशांत मिश्रा कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश होंगे. जस्टिस मिश्रा पूर्णकालिक CJ के आनेतक अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे

नवंबर में होने वाले थे रिटायर

भारत सरकार की तरफ से लोकपाल का सदस्य बनाए जाने का आदेश मिलने के साथ ही जस्टिस अजय कुमार त्रिपाठी ने पद से त्यागपत्र दे दिया है. जस्टिस त्रिपाठी इसी साल नवंबर में रिटायर होने वाले थे. रिटायरमेंट के 8 महीने पहले उन्होंने इस्तीफा दिया है. जस्टिस त्रिपाठी ने लोकपाल का मेंबर बनने के लिए हामी भरी है.

भारत सरकार की ओर से लोकपाल मेम्बर बनाये जाने के आदेश के बाद चीफ जस्टिस अजय कुमार त्रिपाठी ने अपनी इस्तीफे की पेशकश कर दी है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जस्टिस अजय कुमार त्रिपाठी आगामी बुधवार को लोकपाल मेम्बर के रूप में शपथ लेंगे. जस्टिस त्रिपाठी 8 महीने बाद सेवानिवृत्त होने वाले थे. जस्टिस प्रशांत मिश्रा बतौर जज बिलासपुर हाईकोर्ट में सीनियर मोस्ट हैं. लिहाजा आगे उन्हें पूर्णकालिक चीफ जस्टिस का पद मिलने के कयास लगाए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details