बिलासपुर: केरल में निपाह वायरस (Nipah virus in Kerala) के संक्रमण से ग्रसित हुए बच्चे की मौत के बाद बिलासपुर स्वास्थ्य विभाग (Bilaspur Health Department) अलर्ट हो गया है. जिले के अस्पतालों, स्वास्थ्य केंद्रों को अलर्ट किया गया है. जिस तरह कोविड 19 की तीसरी लहर (third wave of covid 19) आने के पहले तैयारियां की गई थी. अब स्वास्थ्य विभाग निपाह वायरस के लिए भी तैयारियां शुरू कर दी है.
निपाह वायरस को लेकर बिलासपुर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट - third wave of covid 19
केरल में निपाह वायरस (Nipah virus in Kerala) के संक्रमण से ग्रसित हुए बच्चे की मौत हो रही है. जिसको लेकर बिलासपुर स्वास्थ्य विभाग (Bilaspur Health Department) अलर्ट हो गया है. बिलासपुर के सभी अस्पताल को निपाह वायरस को लेकर दिशा-निर्देश जारी किया गया है.
बिलासपुर जिला स्वास्थ्य विभाग कोविड 19 की तीसरी लहर को लेकर जिले के कोविड अस्पताल (Covid Hospital) में तैयारियां पूर्ण कर ली है. यहां बेड से लेकर वार्ड और मेडिकल सुविधा (medical facilities) पूरी कर ली गई है. अब जिला स्वास्थ्य विभाग निपाह वायरस को लेकर भी अलर्ट जारी करने वाला है. इसके लिए जिले के अस्पतालों में तैयारियां शुरू करने के लिए अलग-अलग बिंदु में दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे. जिस तरह कोविड-19 स्थान के लिए नए वार्ड तैयार करना और ऑक्सीजन के साथ दवाइयों का स्टाक किया गया था. उसी तरह निपाह वायरस के लिए पहले जैसी तैयारी फिर से की जाएगी. सीएमएचओ ने बताया कि सभी अस्पतालों को इसकी सूचना दी जा रही है.
निपाह वायरस खतरनाक
मुख्य जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रमोद महाजन ने बताया कि निपाह वायरस एक खतरनाक वायरस है. जो कोविड की तरह ही है और इससे संक्रमित में सांस लेने में तकलीफ होने के लक्षण दिखते हैं. इसलिए जिस तरह कोरोना के मरीजों का इलाज किया गया है. उसी तरह का इलाज इसके लिए भी किए जाएंगे. जैसे ऑक्सीजन की व्यवस्था करने के साथ ही वायरस खत्म करने वाले दवाइयों का स्टॉक अस्पतालों में किया जाएगा.
कैसे फैलता है निपाह वायरस ?
पिछले रिसर्च में पता चला है कि, ये वायरल पहले सुअर से फैलता था. फिर बाद में और जानकारी आई कि यह चमगादड़ से भी फैलता है. इस तरह की जानकारियों के बाद विभाग अलर्ट हो गया है.