बिलासपुर:बिलासपुर में हुए गैंगवार मामले में पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर मैडी उर्फ रितेश निखारे को गिरफ्तार कर लिया है.आरोपी मुंगेली में छिपा हुआ था. शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात हुए गैंगवार में आरोपी हिस्ट्रीशीटर की संलिप्तता थी. मामले में पहले ही 6 आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर का साथियों के साथ पैदल जुलूस भी निकाला था.
ये है पूरा मामला:पूरा मामला बिलासपुर के तारबाहर क्षेत्र का है. शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात क्षेत्र के बस स्टैंड स्थित हेवेन्स पार्क होटल के पास गैंगवार में हिस्ट्रीशीटर मैडी के साथियों ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया था. पुलिस के डर से बेखौफ ये बदमाश हथियारों से लैस होकर हमला कर रहे थे. सभी बदमाश युवक को जान से मारने की प्लानिंग में थे. हालांकि शख्स बच गया.
पूरा मामला सीसीटीवी में हुआ कैद: बताया जा रहा है कि इस पूरे वारदात की प्लानिंग पहले से की गई थी. ये सभी बदमाश युवक को जान से मारना चाहते थे. पुरानी रंजिश के कारण बदमाशों ने युवक पर जानलेवा हमला किया. ये पूरा वाकया सीसीटीवी में कैद हो गया.