बिलासपुर:इन दिनों जिले में गैंगवार, मारपीट, चाकूबाजी की घटनाएं आम हो गई हैं. बिलासपुर के मैग्नेटो मॉल के पास शुक्रवार शाम हुए मारपीट का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस हमले में मस्तूरी कांग्रेस उपाध्यक्ष विश्वजीत अनंत पर कूछ युवक बेरहमी से हमला करते दिखाई दे रहे हैं. मामले में सतनामी समाज द्वारा शनिवार देर रात सिविल लाइन थाने का घेराव किया गया था.
Bilaspur Gang War: शुक्रवार को हुए कांग्रेसी नेता पर हमले का सीसीटीवी फुटेज वायरल - कांग्रेसी नेता नितेश ठाकुर
बिलासपुर के मैग्नेटो मॉल के पास शुक्रवार शाम हुए मारपीट का सीसीटीवी वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें मस्तूरी कांग्रेस उपाध्यक्ष विश्वजीत अनंत पर कुछ युवक हमला करते दिख रहे हैं. बिलासपुर पुलिस अपोलो अस्पताल बिलासपुर से रिपोर्ट मिलने पर मामले में धारा जोड़कर आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है.
मारपीट का सीसीटीवी फुटेज हुआ वायरल: मामले में एक सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुआ है. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि, तारबहार थाना क्षेत्र के पेट्रोलिंग वाहन जैसे ही मैग्नेटो मॉल के पास पहुंची, पीछे से आ रही काले रंग की स्कार्पियो की भी रफ्तार धीमी हुई. इस दौरान पास में खड़े कुछ युवक स्कॉर्पियो के पास गए और गाड़ी सवार युवक को उतारकर उसपर बेरहमी से हमला करते दिख रहे हैं. जिसके बाद मौके से सभी फरार हो गये. इस दौरान पेट्रोलिंग वाहन से घायल को अस्पताल ले जाते पुलिसकर्मी वीडियो में साफ नजर आ रहे है. अब सवाल यह भी उठ रहे हैं कि पास मे पेट्रोलिंग वाहन और उसमें मौजूद दो पुलिस आरक्षक के रहते यह घटना कैसे घट गई. इसको लेकर लोग सवाल उठा रहें.
क्या है पूरा मामला: दरअसल, पूरी घटना 02 जून शुक्रवार शाम का है. जहां श्रीकांत वर्मा मार्ग में मस्तूरी युवा कांग्रेस के पदाधिकारी आपस में भिड़ गए. जिसमें मस्तूरी कांग्रेस उपाध्यक्ष विश्वजीत आनंत पर बेरहमी से हमला कर दिया गया. जिसे अपोलो अस्पताल बिलासपुर में भर्ती कराया गया है. आरोप है कि मस्तूरी के ही कांग्रेसी नेता नितेश ठाकुर ने पुरानी रंजीश के कारण अपने साथियों के साथ मिलकर उस पर हमला कर दिया, जिसके बाद सभी फरार हो गये. मामले में बिलासपुर सीएसपी संदीप पटेल ने आश्वासन दिया कि जैसे ही अपोलो अस्पताल बिलासपुर से उन्हे रिपोर्ट मिलेगी, उस रिपोर्ट के हिसाब से मामले मे धारा जोड़ी जायेगी.