बिलासपुरः जिले में लगातार धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे हैं. लोग अकसर ऐसे मामलों में धोखा खा रहे हैं. बिलासपुर में ऑनलाइन जॉब खोज रही युवती लाखों के ठगी का शिकार हो गई. सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में नौकरी दिलाने के नाम पर एक युवती से लाखों रुपए की ठगी की गई है.
युवती के साथ लाखों की ठगी
शहर के गोडपारा में रहने वाली निकिता चोला मंडलम इंश्योरेंस कंपनी में प्राइवेट नौकरी करती है. निकिता नौकरी की तलाश में ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से जॉब सर्च कर रही थी. युवती ने naukri.com और मास्टर जॉब में अपना नाम पता मोबाइल नंबर के साथ ईमेल आईडी की जानकारी दी थी. निकिता सोनी के मोबाइल पर अज्ञात नंबर से फोन आया. अज्ञात युवक ने उसे एचडीएफसी बैंक में जॉब दिलाने की बात कही. जिसके बाद सिक्योरिटी मनी के रूप में 2 हजार 100 रुपये की मांग की. युवती ने अज्ञात युवक के बताए अकाउंट नंबर पर अपने बैंक से गूगल पे कर दिया.