बिलासपुर: बिलासपुर में युवक कांग्रेस के दबंगई का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. बिलासपुर शहर अध्यक्ष शेरू असलम के दबंगई का मामले में लगातार विपक्षी हमलावर है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कांग्रेस नेता की दबंगई को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा है.
जिस तरह भोले-भाले किसान उमेंद्र साहू को जमीन हड़पने की धमकी मिल रही है. जिस तरह कांग्रेस का शहर अध्यक्ष शेरू असलम किसान को उठा लेने की धमकी दे रहा है, यह बताता है कि राज्य तालिबानी शासन चल रही है. - अरुण साव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष
जानिए क्या है पूरा मामला:दरअसल, ये पूरा मामला बिलासपुर का है. एक दिन पहले ही युवक कांग्रेस के जिला शहर अध्यक्ष शेरू असलम की दबंगई का एक 25 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि नेता जी किसान और उसके पूरे परिवार को धमकी दे रहे है. शेरू असलम अपने पद का रौब दिखाते हुए किसान को बता रहे है कि वह कौन से पद में है. बता दें कि ये मामला किसान के जमीन को अपना बताकर अवैध कब्जा करने का है. मोपका का रहने वाला किसान परिवार नेता जी की धमकी से डरा हुआ है. कांग्रेस नेता की धमकी से दहशत में किसान परिवार ने कलेक्टर को लिखित में शिकायत की है.