बिलासपुर:जिले में सड़क हादसे में आबकारी निरीक्षक की मौत हो गई है. वहीं उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल है. जिन्हें रायपुर रेफर किया गया है. अधिकारी की कार अनियंत्रित होकर पोल से टकरा गई. जिस वजह से यह हादसा हुआ. पूरा मामला जिले के हिर्री थाना क्षेत्र का है.
Road Accident In Bilaspur : रोड एक्सीडेंट में आबकारी अधिकारी की मौत, हाई स्पीड बनी मौत की वजह - हिर्री थाना क्षेत्र
बिलासपुर में सड़क हादसे में आबकारी निरीक्षक की मौत हो गई. अधिकारी अपनी पत्नी के साथ कार से रायपुर जा रहे थे. तभी कार अनियंत्रित होकर खंभे से टकरा गई.
पुलिस अधिकारी का बयान:बिलासपुर एडिशनल एसपी ग्रामीण राहुल देव शर्मा ने बताया कि "शनिवार की दोपहर सड़क हादसे में आबकारी अधिकारी विष्णु साहू की मौत हो गई. जिनको तीन महीने पहले वेलकम डिस्टलरी में असिस्टेंट डीईओ के रूप में ड्यूटी सौंपी गई थी. शनिवार कि दोपहर वे कार से अपनी पत्नी भूमिका साहू के साथ रायपुर के लिए निकले हुए थे. इस दौरान उनकी कार अनियंत्रित होकर खंभे से टकरा गई. इस घटना में आबकारी अधिकारी विष्णु की मौके पर मौत हो गई. वहीं उनकी पत्नी भूमिका की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिन्हें सरगांव अस्पताल में भर्ती कराया था. फिर गंभीर हालात को देखते हुए उसे रायपुर रेफर कर दिया है."
दोपहर में हुआ हादसा:जानकारी के अनुसार घटना शनिवार करीब 2 बजे की है. सड़क हादसे में अधिकारी की कार अनियंत्रित होकर खंभे से टकरा गई. जिसके बाद कार खेत में जाकर घुस गई. बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त कार खुद अधिकारी चला रहे थे.