बिलासपुर चुनाव 2023: वोटिंग को लेकर युवाओं और बुजुर्गों में दिखा उत्साह, लोगों बढ़ चढ़कर कर रहे वोटिंग
Bilaspur Election 2023 छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए बिलासपुर में मतदान आज सुबह आठ बजे से शुरू हो गया है. जिले में मतदान के लिए युवाओं से लेकर बुजुर्गों में उत्साह नजर आने लगा है. जिले के ग्रामीण अंचलों के मतदाताओं में ज्यादा उत्साह नजर आ रहा है. ग्रामीण क्षेत्र के मतदाता सुबह से ही मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं. युवाओं से लेकर बुजुर्गों में वोटिंग को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. Chhattisgarh Election 2023
बिलासपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 का मतदान शुक्रवार को सुबह आठ बजे से शुरू हो गया है. जिले में सुबह से ही मतदान को लेकर उत्साह नजर आने लगा है. जिले के ग्रामीण अंचलों के मतदाताओं में ज्यादा उत्साह नजर आ रहा है. ग्रामीण क्षेत्र के मतदाता सुबह से ही मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं. युवाओं से लेकर बुजुर्गों में वोटिंग को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है.
युवाओं में मतदान के लिए दिखा उत्साह: बिलासपुर के युवाओं में मतदान करने के प्रति अलग ही खुशी नजर आ रही है. खासकर फर्स्ट टाइम वोटरों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है. सुबह से ही युवा मतदाता कतार में वोटिंग के लिए अपनी बारी की इंतेजार कर रहे हैं. युवाओं को मतदान के लिए आकर्षित करने मतदान केंद्रों में सेल्फि जोन तैयार किया गया है. मतदान केंद्रों में सेल्फि जोन आकर्षण का केंद्र भी बन गया है. परिवार के साथ लोग सेल्फी जोन पहुंचकर फोटो खिंचवा रहे हैं. तो कुछ अकेले ही इस लोकतंत्र के पर्व को सोशल मीडिया में डालने के लिए सेल्फि जोन में फोटो खिंचवा रहा है.
सुबह से वोटिंग करने पहुंच रहे बुजुर्ग:बिलासपुर के मतदाताओं खासकर बुजुर्गों में मतदान को लेकर उत्साह बढ़ा हुआ है. सुबह 8 बजे से ही कई बुजुर्ग मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं और अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे हैं. कोई व्हील चेयर में मतदान केंद्र तक पहुंच रहा है, तो कोई बुजुर्ग पैदल चलकर पहुंचा हैं. कई 85 साल की उम्र में भी पैदल चलते हुए मतदान केंद्र पहुंचे हैं और वोट कर रहे हैं. बिलासपुर की रहने वाली महिला 85 साल की सुदेश भाटिया पैदल चलकर मतदान केंद्र तक पहुंची. वहीं बुजुर्गों ने मतदान केंद्र की व्यवस्थाओं की सराहना की है. मतदान केंद्रों में कई अलग-अलग तरह के व्यवस्थाएं निर्वाचन आयोग ने कर रखी है. बुजुर्गों के लिए व्हीलचेयर और बैसाखी की व्यवस्था की गई है तो दिव्यांगों की मदद के लिए अलग से दिव्यांग मतदान केंद्र बनाया गया है.
बुजुर्गों में भी दिखा वोटिंग को लेकर उत्साह
सभी 6 सीटों के प्रत्याशियों ने किया मतदान: जिल की सभी 6 सीटों पर सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशी सुबह से ही वोट करने मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं. बिलासपुर सांसद और लोरमी विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी अरुण साव ने वोटिंग शुरु होते ही अपना मतदान किया. वे बिलासपुर विधानसभा के मतदाता है और उनका चुनावी क्षेत्र लोरमी है. इसी तरह कोटा के कांग्रेस प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव, तखतपुर की कांग्रेस प्रत्याशी रश्मि सिंह ने भी बिलासपुर में अपना मतदान किया. वोट करने के बाद प्रत्याशी अपने चुनावी क्षेत्र के लिए रवाना हो गये. जिले में कई ऐसे प्रत्याशी हैं, जो बिलासपुर विधानसभा के निवासी हैं, लेकिन चुनाव कहीं और से लड़ रहे हैं.
सफलतापूर्वक मतदान कराने जुटे अधिकारी: बिलासपुर जिले में मतदान सुचारू रूप से मतदान प्रारंभ हो गया है. मतदान अधिकारियों ने निर्वाचन अभिकर्ताओं की मौजूदगी में निर्धारित समय पर माॅकपोल की प्रक्रिया को पूरी करने के बाद मतदान के नियत समय सुबह 8 बजे से मतदान प्रारंभ कर दिया. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण के अलावा उप जिला निर्वाचन अधिकारी, सभी रिटर्निंग, सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के अलावा निर्वाचन कार्य से जुड़े सभी अधिकारी जिले में सफलतापूर्वक मतदान कराने जुटे हैं.
छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के चुनाव के तहत आज 90 में से 70 सीटों पर आज वोटिंग हो रही है. दूसरे चरण के मतदान के लिए 18800 से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए हैं. आज प्रदेश की 70 सीटों पर 958 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी. बिंद्रानवागढ़ विधानसभा सीट में सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू होगी, जो दोपहर 3 बजे तक चलेगी. बाकी सभी 69 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 8 बजे से मतदान शुरू होगा, जो शाम 5 बजे तक चलेगा. 7 नवंबर को पहले चरण के चुनाव के तहत 20 सीटों पर वोटिंग हुई थी. वहीं 3 दिसंबर को सभी सीटों में वोटों की गिनती की जाएगी.