छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पेंड्रा: कमिश्नर संजय अलंग ने इंग्लिश मीडियम स्कूल का निरीक्षण किया - खोडरी गांव में गौठान

बिलासपुर संभाग के कमिश्नर संजय अलंग ने पेंड्रा, गौरेला और मरवाही जिले का दौरा किया. कमिश्नर संजय अलंग जोगीसार गांव में स्थित नरवा स्टॉप डैम का भी निरीक्षण किया. कमिश्नर संजय अलंग के साथ कलेक्टर नम्रता गांधी, एसडीएम डिगेश पटेल सहित जिले के आलाधिकारी मौजूद रहे.

bilaspur-division-commissioner-inspects-english-medium-school-in-pendra
कमिश्नर संजय अलंग ने इंग्लिश मीडियम स्कूल का निरीक्षण किया

By

Published : Feb 19, 2021, 10:04 PM IST

Updated : Feb 19, 2021, 11:25 PM IST

बिलासपुर:संभाग के कमिश्नर संजय अलंग पेंड्रा गौरेला मरवाही जिले दौरे पर रहे. कमिश्नर ने वार्षिक निरीक्षण के लिए कलेक्टर कार्यालय समेत कई कार्यालयों का निरीक्षण किया. उन्होंने पेंड्रा के आजाद चौक स्थित आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के जगह का भी निरीक्षण किया.

इंग्लिश मीडियम स्कूल का निरीक्षण

एकतरफा प्यार: खुद को आग लगाने वाले युवक की इलाज के दौरान मौत

कमिश्नर संजय अलंग जोगीसार गांव में स्थित नरवा स्टॉप डैम का जायजा लेने पहुंचे. उसके बाद खोडरी गांव में बनाए गए गौठान पहुंचे. कमिश्नर ने ग्रामीणों से भी चर्चा की. उसके बाद उन्होंने सेमरा गांव में बने आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल का निरीक्षण किया.

अरपा महोत्सव के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए CM भूपेश

अंग्रेजी मीडियम स्कूल की इमारत के लिए जगह का हुआ चयन

संजय अलंग ने DRDA समेत टीकर स्थित संयुक्त जिला कार्यालय पहुंचे. सभी कार्यलयों में जाकर संबंधित अधिकारियों के साथ चर्चा की. उन्होंने पेंड्रा में अंग्रेजी मीडियम स्कूल बिल्डिंग के लिए जगह का चयन किया.

इंग्लिश मीडियम स्कूल से लोग खुश

कमिश्नर ने मीडियाकर्मियों से पेंड्रा गौरेला दौरे को रूटीन वार्षिक निरीक्षण बताया है. उन्होंने कहा कि स्कूल परिसर में इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले जाने से लोग काफी खुश हैं.कमिश्नर संजय अलंग के साथ कलेक्टर नम्रता गांधी, एसडीएम डिगेश पटेल सहित जिले के आलाधिकारी मौजूद रहे.

Last Updated : Feb 19, 2021, 11:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details