बिलासपुर: राजधानी दिल्ली में बुधवार को बिलासपुर जिले का दबदबा देखने को मिला. बिलासपुर जिले को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के क्रियान्वयन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए राष्ट्रीय अवॉर्ड दिया गया. भारत सरकार के कृषि मंत्रालय द्वारा एपी शिन्दे हॉल में आयोजित कार्यक्रम में अवार्ड देकर जिले के कलेक्टर को सम्मानित किया गया. नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में भारतीय कृषि अनुसंधान संगठन पूसा के अधिकारिओं की मौजदगी में यह सम्मान दिया गया. बिलासपुर कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर को केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र तोमर ने यह अवॉर्ड देकर सम्मानित किया. इस मौके पर केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी भी मौजूद थे.
पूरे देश में बिलासपुर का डंका
समारोह में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के राज्य नोडल अधिकारी जीके निर्माम ने इस जिले को अच्छे कार्य के लिए सम्मानित किया. किसानों के आधार कार्ड का जांच कर उन्हें सम्मान निधि योजना का लाभ दिलाने के लिए यह अवार्ड दिया गया.