छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: नदी में नहाने गए मासूम की डूबने से मौत

अरपा नदी में नहाने गए 10 साल के बच्चे की नदी में डूबने से मौत हो गई है. बताया जा रहा है, रेत माफिया द्वारा अवैध खनन से नदी में जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं. जिसके कारण पानी की गहराई का पता नहीं चलता है और ऐसे हादसे होते रहते हैं.

नहाने गया मासूम

By

Published : Jul 26, 2019, 1:18 PM IST

बिलासपुर: अरपा नदी में नहाने गए 10 साल के बच्चे की डूबने से मौत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है, नदी में नहाने के लिए उतरे बच्चे को पानी की गहराई का अंदाजा नहीं मिला, जिसके कारण वो गहरे पानी में चला गया. जहां डूबने से उसकी मौत हो गई.

नदी में नहाने गया मासूम

गहरे पानी में डूबने से मौत
रामायण चौक चांटीडीह का रहने वाला कुश नामदेव गुरुवार को अपने दोस्तों के साथ नहाने के लिए नदी में गया था. नहाते समय खेल-खेल में कुश नदी के बहाव में थोड़ा आगे चला गया. जहां रेत खनन से हुए गड्ढे में ज्यादा पानी के कारण वो खुद को संभाल नहीं पाया और डूब गया. कुश के साथ नहाने गये अन्य बच्चों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिजन ने कुश को नदी से निकाल अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details