Unique Way Of Selling Illegal Liquor : बिलासपुर में अवैध शराब बेचने का हाईटेक तरीका, बटन दबाते ही हाजिर हो जाती थी शराब - Illegal liquor in Chhattisgarh
Unique Way Of Selling Illegal Liquor बिलासपुर में महुआ शराब बेचने वाले एक हाईटेक आरोपी को पुलिस ने दबोचा है. आरोपी ने शराब बेचने के लिए जो तरीका अपनाया था, उसे देखकर पुलिस की भी आंखें फटी रह गई. अपने अनोखे तरीके के कारण ही आरोपी कई महीनों तक पुलिस को चकमा देता रहा.
बिलासपुर :आपने अवैध शराब बेचने और छिपाने के कई मामले देखे होंगे. लेकिन आज हम आपको शराब बेचने के अनोखे तरीके को बताने जा रहे हैं, जिसे पता करने के लिए पुलिस के भी पसीने छूट गए. अवैध शराब बेचने के लिए आरोपी ने कुछ ऐसा तिकड़म कर रखा था, जिससे वो आसानी से कभी भी किसी को भी शराब बेच सकता था. इस अवैध शराब बेचने के तरीके की खासियत ये थी कि इसे ट्रैस करना पुलिस के लिए काफी मुश्किल था. इसलिए पिछले कई महीनों से आरोपी बिना किसी डर के शराब का अवैध धंधा कर रहा था.
कहां बेची जा रही थी अवैध शराब ? :अवैध शराब बेचे जाने का मामला बिलासपुर के सीपत इलाके के देवरी के लाखापारा का है. जहां पर आरोपी ने अवैध शराब बेचने के लिए बाड़ी के बाहर एक गड्ढा खोदा. गड्ढे में जेरिकन डालकर उसमें महुआ शराब डाल दी. इसके बाद जेरिकेन से पाइप लाइन निकालकर उसका कनेक्शन किचन के नल से कर दिया. शराब ऊपर लाने के लिए उसने पंप भी लगाया था. जिसे देखने के बाद किसी को यही लगता कि ये पानी के लिए बोरिंग की गई है. यही कारण था कि आरोपी किसी की पकड़ में नहीं आ रहा था.
घर से ही शीशी में भरकर देता था शराब:जब किसी को शराब चाहिए होता, तो वो आरोपी को कॉन्टेक्ट करता. इसके बाद आरोपी बिना घर से बाहर गए बस एक बटन दबाता और शराब नल के जरिये सीधा उसके किचन तक आ जाती. इसके बाद वो इसे बोतल में भरकर ग्राहकों को बेच देता. इस मामले में फोन पर सीपत थाना प्रभारी नरेश चौहान ने बताया कि लंबे समय से मुखबिर के जरिये आरोपी के घर से शराब बेचने की सूचना मिल रही थी. टीम उसके घर पहुंची, तो यहां शराब नहीं मिली. कुछ मात्रा में ही जेरिकन में शराब मिली.
''पूछताछ करने पर आरोपी ने शराब बेचने की बात स्वीकार की है. आरोपी के तरीके को देखकर पुलिस दंग रह गई. आरोपी ने शराब छिपाने की जगह के साथ अपना बनाया तरीका भी पुलिस को बताया. फिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.'' नरेश चौहान, थाना प्रभारी सीपत
कैसे पकड़ाया आरोपी ? :मामले की जानकारी पुलिस को मुखबिर ने दी थी. जिस पर थाना प्रभारी ने अपनी टीम को आरोपी के घर के पास रेकी के लिए भेजा. इसके बाद पुलिस की टीम मकान के अंदर गई और तलाशी ली. लेकिन पुलिस को शराब नहीं मिली. इसके बाद जब पुलिस ने आरोपी पर सख्ती दिखाई, तो उसके शराब छिपाने और बेचने का तरीका बता डाला. घर की बाड़ी में जमीन के अंदर ढाई सौ लीटर का एक जेरिकेन था. जिसमें टूल्लू पंप के दो कनेक्शन लगे थे. पाइप के माध्यम से जेरिकेन से शराब आरोपी के घर तक पहुंचती थी. किचन में एक सीक्रेट बिजली का स्विच था. जिसे स्टार्ट करते ही शराब नल से निकलने लगती.