छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bilaspur Crime News: सिरगिट्टी पुलिस ने कबाड़ी दुकान में दी दबिश, 18 लाख के सामान के साथ चार कबाड़ी गिरफ्तार - बिलासपुर में कबाड़ कटिंग

बिलासपुर के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में 18 लाख से अधिक का सामान को कटिंग करते कबाड़ियों को पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा है. मौके पर पुलिस ने रोड रोलर माजदा और कार जब्त किया है. पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

Bilaspur Crime News
चार कबाड़ी गिरफ्तार

By

Published : Feb 19, 2023, 11:27 PM IST

बिलासपुर:सिरगिट्टी थाना प्रभारी पौरुष पूर्रे ने बताया कि "उन्हें सूचना मिली थी कि यदुनंदन नगर इंडस्ट्रियल एरिया में महामाया दाल मिल के सामने कबाड़ी की दुकान है. कुछ लोग चोरी के गाड़ियों की कटिंग कर रहे हैं. जिसके बाद थाना प्रभारी ने टीम गठन कर महामाया दाल मिल के सामने कबाड़ी दुकान में दबिश दी. इस दौरान कबाड़ी दुकान के अंदर 4 लोग कार, माजदा, रोड रोलर और अन्य सामान को गैस कटर से कटिंग कर रहे थे. जिसपर पुलिस ने उनसे नाम और पता पूछा तो कटिंग कर रहे शाहिद, मजहर, मोहन विश्वकर्मा और पवन महिलांगे नाम बताया "

यह भी पढ़ें:Gandase attack on minor: नाबालिग लड़की का बाल खींचकर गंडासे से हमला, आरोपी का पुलिस ने निकाला जुलूस

आरोपी लीगल कागज नहीं कर पाए पेश : कबाड़ कटिंग कर रहे युवकों से पुलिस ने नोटिस देकर वैध दस्तावेज पेश करने के लिए कहा. इस पर आरोपी की तरफ से किसी प्रकार का कागजात पुलिस के सामने पेश नहीं किया गया. जिस पर पुलिस ने मोहम्मद शाहिद से रोड रोलर मशीन, टाटा विस्टा कार, ट्रक इंजन, रोड बनने में उपयोग और डामर बिछाने वाली मशीन सहित अन्य लोहे का कटा हुआ सामान जब्त किया.

6 लाख से ज्यादा का कबाड़ जब्त: जब्त किए गए सामान जिसका कुल वजन 11 टन 5 क्विंटल है. इसकी कीमत 6,20,000 है. मजहर खान से 2 नग स्वराज मजदा गाड़ी और एक नग पुरानी शेवरलेट कार जिसकी कीमत 6,50,000 बरामद किया गया है. तो वहीं मोहन विश्वकर्मा से 2 ऑक्सीजन गैस सिलेंडर ,3 घरेलू गैस सिलेंडर, 3 गैस कटर मशीन जिसकी कीमत 36,000 रूपए है बरामद किया गाय है. इसके अलावा पवन महिलांगे से 10 ऑक्सीजन गैस सिलेंडर और पांच लाख का वाहन जब्त किया गया है. पुलिस आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई में जुट गई है. पुलिस को यह अंदेशा है कि इनके रैकेट में और भी कई लोग शामिल हो सकते हैं

ABOUT THE AUTHOR

...view details