बिलासपुर :बिलासपुर में एक महिला ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. बिलासपुर प्रेस क्लब में पत्रकारों के सामने महिला ने अपनी आप बीती बताई.महिला की माने तो उसके साथ दुष्कर्म हुआ.इस दौरान जब उसने पुलिस में शिकायत की तो उसे किसी भी तरह की कोई मदद नहीं मिली.इसलिए वो अब लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के पास गुहार लगा रही है.
Allegation Against Bilaspur Police :बिलासपुर में दुष्कर्म पीड़िता ने मीडिया से मांगी मदद, पुलिस पर लगाए आरोपियों को बचाने के आरोप - अश्लील वीडियो
Allegation Against Bilaspur Police बिलासपुर पुलिस पर युवती ने गंभीर आरोप लगाए हैं.युवती के मुताबिक उसने दुष्कर्म की शिकायत थाने में की थी.बावजूद इसके पुलिस ने आरोपियों को नहीं पकड़ा.अब युवती ने मीडिया से मदद मांगी है.Bilaspur Crime News
![Allegation Against Bilaspur Police :बिलासपुर में दुष्कर्म पीड़िता ने मीडिया से मांगी मदद, पुलिस पर लगाए आरोपियों को बचाने के आरोप Allegation Against Bilaspur Police](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/28-10-2023/1200-675-19880537-thumbnail-16x9-image-aspera.jpg)
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Oct 28, 2023, 6:33 PM IST
दुष्कर्म के बाद ब्लैकमेल का आरोप : युवती ने बताया कि साल 2019 में शहर के ही एक युवक से सोशल मीडिया के माध्यम से उसकी मुलाकात हुई थी. धीरे-धीरे दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ा.इसके बाद युवक ने युवती से शादी करने की इच्छा जताई. युवती भी शादी के लिए मान गई.इस दौरान युवती का युवक के घर पर आना जाना शुरु हुआ.तभी एक दिन युवक ने अपने घर पर उसे बुलाया और नशीला पदार्थ खिला दिया. जब युवती बेहोश हो गई तो उसके साथ युवक ने दुष्कर्म किया.इस दौरान युवक ने उसका अश्लील वीडियो बना लिया.
युवती ने लगाए धमकाने के आरोप :युवती ने बताया कि इसके बाद उसे वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल किया जाने लगा.इस दौरान जब युवती ने विरोध किया तो उसे वीडियो वायरल करने की धमकी देकर डराया गया.लेकिन कुछ दिनों बाद युवक के भाई ने भी युवती के साथ गलत काम करने की कोशिश की.जिसकी शिकायत उसने सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई.लेकिन शिकायत के बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. युवती का आरोप है कि पुलिस आरोपियों से सांठ-गांठ करके उन्हें बचा रही है.