छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bilaspur Crime News: आप भी तो शेयर नहीं करते लड़के के साथ ऐसी फोटो ! - लड़की की फोटो एडिट कर धमकी

Bilaspur Crime News बिलासपुर में लड़के ने पहले लड़की से दोस्ती की फिर उसे धमकी देकर परेशान करने लगा. इस दौरान लड़के ने उसके साथ वो काम किया जिसकी वजह से लड़की को थाने भी जाना पड़ गया.

Bilaspur Crime News
बिलासपुर में रेप का आरोपी गिरफ्तार

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 27, 2023, 1:27 PM IST

Updated : Sep 27, 2023, 1:34 PM IST

बिलासपुर:जांजगीर जिले की रहने वाली एक युवती बिलासपुर शहर में आकर कपड़े की दुकान में काम करती थी. दुकान में काम करने के दौरान लड़की की पहचान एक लड़के से हुई. जो उसी दुकान में काम करता था और मुंगेली का रहने वाला था. दोनों के बीच पहचान बढ़ते गई और फोन से बात होने लगी. इसी दौरान लड़की ने ऐसा कुछ किया कि जिसकी गलती उसे भुगतनी पड़ रही है.

लड़की की फोटो एडिट कर धमकी:लड़के के साथ बात होने के साथ साथ दोनों घूमने भी लगे. इस बीच कई बार दोनों ने सेल्फी भी खिंचवाई. जिसे लड़की ने लड़के को शेयर किया. इसी बीच 13 जुलाई 2022 को लड़का उसे अपने साथ सिम्स अस्पताल के पास लेकर गया. वहां लड़के ने उसे मोबइल में एक फोटो दिखाई. जिसे देखकर युवती घबरा गई. फोटो उसी लड़की की थी जिसे युवक ने न्यूड फोटो के साथ एडिट कर दिया था. एडिटेड फोटो दिखाकर युवक ने उसे वायरल करने की धमकी दी और लड़की के साथ संबंध बनाया.

Gangrape Case In Bhilai : रायपुर के बाद अब भिलाई में महिला से गैंगरेप, वुमेन सेफ्टी के दावों पर उठे सवाल !
Surguja Crime News: यदि आपका हंसने खेलने वाला बच्चा गुमसुम दिखने लगे तो तुरंत हो जाए अलर्ट !
Gariyaband Crime News: गरियाबंद के सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल पर छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोप, शिक्षा विभाग ने किया प्रिंसिपल का तबादला, मामले में जांच का आदेश जारी

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार:परेशान लड़की ने इसकी शिकायत अकलतरा थाने में की. युवती ने अपने आरोप में ये भी बताया कि युवक उसे अपने गांव लेकर गया और वहां उससे जबरदस्ती शादी भी की. साथ ही शादी की फोटो सोशल मीडिया में वायरल भी कर दिया. लड़की की शिकायत पर अकलतरा पुलिस ने केस डायरी बिलासपुर सिटी कोतवाली भेजी. जिस पर कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी उत्तम साहू ने अपनी टीम के साथ आरोपी को बिलासपुर से गिरफ्तार किया. उस पर विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है.

Last Updated : Sep 27, 2023, 1:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details