बिलासपुर:बिलासपुर में नाबालिग से मारपीट का मामला सामने आया है. एक दुकान में चोरी करते 12 साल के नाबालिग को दुकानदार ने रंगे हाथों पकड़ लिया. इसके बाद दुकानदार सहित आसपास के लोगों ने मिलकर नाबालिग की पिटाई कर दी. किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. मारपीट का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ये है पूरा मामला:दरअसल, ये पूरा मामला बिलासपुर के कोनी थाना क्षेत्र का है. यहां तुरकाडीह गांव में एक नाबालिग लड़का देर रात गांव के ही एक किराने के दुकान पर अपने दोस्त के साथ चोरी करने पहुंचा. इस दौरान दुकानदार ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया. इसके बाद दुकानदार ने नाबालिग लड़के की जमकर पिटाई कर दी. मारपीट की जानकारी मिलने के बाद बच्चे के परिजन मौके पर पहुंच गए. इसके बाद मामला काफी गरमाने लगा. काफी देर के हंगामे के बाद दोनों पक्ष थाने पहुंचे. फिलहाल दोनों पक्ष ने आपसी समझौता कर लिया है.