छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Minor Beaten In Bilaspur: बिलासपुर में दुकान से चोरी के आरोप में नाबालिग की पिटाई, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल - नाबालिग लड़के की जमकर पिटाई

Minor Beaten In Bilaspur: बिलासपुर में देर रात दुकान में चोरी करने गए नाबालिग की दुकानदार ने जमकर पिटाई कर दी. नाबालिग की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. मामले में काफी देर तक चले विवाद के बाद आपसी समझौता कर विवाद सुलझा लिया गया.

Minor Beaten In Bilaspur
बिलासपुर में नाबालिग से मारपीट

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 14, 2023, 8:04 PM IST

बिलासपुर में नाबालिग से मारपीट का वीडियो वायरल

बिलासपुर:बिलासपुर में नाबालिग से मारपीट का मामला सामने आया है. एक दुकान में चोरी करते 12 साल के नाबालिग को दुकानदार ने रंगे हाथों पकड़ लिया. इसके बाद दुकानदार सहित आसपास के लोगों ने मिलकर नाबालिग की पिटाई कर दी. किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. मारपीट का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ये है पूरा मामला:दरअसल, ये पूरा मामला बिलासपुर के कोनी थाना क्षेत्र का है. यहां तुरकाडीह गांव में एक नाबालिग लड़का देर रात गांव के ही एक किराने के दुकान पर अपने दोस्त के साथ चोरी करने पहुंचा. इस दौरान दुकानदार ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया. इसके बाद दुकानदार ने नाबालिग लड़के की जमकर पिटाई कर दी. मारपीट की जानकारी मिलने के बाद बच्चे के परिजन मौके पर पहुंच गए. इसके बाद मामला काफी गरमाने लगा. काफी देर के हंगामे के बाद दोनों पक्ष थाने पहुंचे. फिलहाल दोनों पक्ष ने आपसी समझौता कर लिया है.

बच्चे के परिजन और दूसरा पक्ष मारपीट के मामले को लेकर थाने पहुंचे थे. फिलहाल दोनों पक्ष में समझौता हो गया है. किसी भी पक्ष ने थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई है.-पौरूष पूर्रे, प्रभारी, कोनी थाना

Children Cleaning School Tank: मनेंद्रगढ़ के सरकारी स्कूल में बच्चों की जान से खिलवाड़,साफ कराई जा रही पानी की टंकी, वीडियो वायरल
Four Riders On A Scooty: एक स्कूटी पर चार सवार, स्कूली छात्र उड़ा रहे यातायात नियमों की धज्जियां, वीडियो वायरल
Stunt On Car In Bilaspur:बिलासपुर में चलती कार में युवकों का स्टंट, वीडियो वायरल

इधर, इस पूरे वाकये का किसी ने वीडियो बना लिया. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. बच्चे के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. वहीं, इस मामले में किसी भी पक्ष ने थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details