पचपेड़ी थाना क्षेत्र की घटना बिलासपुर: प्रेम विवाह के बाद मंगलवार को लड़की को समझाने बुझाने पहुंचे परिजनों के हाथ में हसिया और कुल्हाड़ी देखकर दूसरा पक्ष तमतमा गया. देखते ही देखते बहसबाजी मारपीट तक पहुंच गई और गांव के लोगों की सूचना पर पुलिस का दखल देकर मामला शांत कराना पड़ा. पुलिस ने दोनों पक्षों पर कार्रवाई की है. वर्तमान में गांव के हालात तनावपूर्ण बने हुए है और मौके पर पुलिस बल तैनात है.
शादी करके लड़के की बुआ के घर रहने लगे थे दोनों:थाना प्रभारी बृजलाल भारद्वाज ने बताया कि "पामगढ़ थाना क्षेत्र में हेडसपुर गांव में रहने वाला युवक सुनील कुर्रे पिता ईश्वर कुर्रे उम्र 23 वर्ष और गांव की ही युवती प्रभा सोनवानी 21 वर्ष साथ में पामगढ़ के अंबेडकर कॉलेज में पढ़ाई करते थे. दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था. दोनों ने बीते सप्ताह घर से भागकर मंदिर में प्रेम विवाह कर लिया और विवाह करने के बाद युवक पचपेड़ी में अपने बुआ-फूफा के घर युवती को लाकर रहने लगा."
Stray Dogs Attack in Hyderabad: चार साल के मासूम को आवारा कुत्तों ने नोंच-नोंचकर मार डाला
जबरन अपने साथ ले जाने लगे परिजन तो बढ़ी बात:थाना प्रभारी के मुताबिक "जब इसकी जानकारी लड़की के परिजनों को लगी तो वो भी पचपेड़ी गांव पहुंच गए. बात बढ़ने से विवाद हो गया. इसके बाद मामले में दोनों पक्ष के लोगों में लाठी, कुल्हाड़ी और हंसिए से मारपीट होने लगी. सूचना मिलने पर पुलिस गांव पहुंची और किसी तरह मामले को संभाला." बता दें कि दोनों पक्ष के बीच सुलह की बात चल रही थी, लेकिन दोनों परिवार के बीच आपसी सहमति नहीं होने पर मामला बिगड़ गया.
झगड़े में दोनो पक्ष के लोग हुए घायल:गांव में हुई लड़ाई में दोनों पक्ष के लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल भेजा कर प्राथमिक उपचार कराया गया. पुलिस ने दोनों पक्ष के लोगों को समझाइस देकर मामला शांत कराया. गांव में कई गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की गई. पुलिस ने मामले में 11 लोगों को गिरफ्तार न्यायिक रिमांड पर भेजा है.