बिलासपुर:छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस लगातार वाहनों की चेकिंग कर रही है. इस बीच बिलासपुर में शनिवार को अलग-अलग वाहन चेकिंग के दौरान लाखों रुपए और साड़ियां मिले हैं. पहले मामले में पुलिस ने वाहन चालक से कैश के बारे में पूछताछ की तो आरोपी ने कुछ नहीं बताया. तब पुलिस ने वाहन सहित कैश जब्त कर लिया. दूसरे मामले में पुलिस ने 5 लाख की साड़ी जब्त की है.
ये है पहला मामला:पहला मामला बेलगहना चौकी क्षेत्र का है. यहां चुनाव को देखते हुए लगातार पुलिस संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही है. साथ ही अवैध समानों के परिवहन के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. शनिवार को केन्दा नाका के पास पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर पुलिस ने वाहनों की चेकिंग की. एक संदिग्ध वाहन में पुलिस को लाल प्लास्टिक के थैले में नोटों के बंडल मिले. गाड़ी में सवार ए.सत्यनारायण प्रसाद हैदराबाद से इस रकम को लेकर आया था. थैले में 500 रूपये के सौ-सौ नोटों का 12 बंडल था. पूरी रकम कुल 6 लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने रकम के बारे में सही जानकारी न देने पर रकम सहित वाहन को जब्त कर लिया.