बिलासपुर:बिलासपुर में पुलिस लगातार एक्शन में लगी हुई है. अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने बुधवार को जुआरी और सट्टेबाजों पर कार्रवाई की है. इसके तहत 11 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जुआरियों के पास से लाखों रुपए सहित 52 पत्ती तास जब्त किया है.
ये है पूरा मामला:पूरा मामला बिलासपुर के तारबाहार थाना क्षेत्र का है. तारबाहार थाना प्रभारी विजय चौधरी को मुखबिर से सूचना मिली कि श्री साईं परिसर में निक्कू भंडारी नाम का शख्स लोगों को इकट्ठा कर जुआ खेला रहा है. इस पर थाना प्रभारी टीम गठित कर मौके पर पहुंचे. पुलिस ने देखा कि कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं. कुल 11 जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. आरोपियों के पास से 1,35,687 रुपये और 52 पत्ती तास को जब्त किया है.