बिलासपुर:शहर के इंदू चौक स्थित एक मकान में मंगलवार की सुबह महिला की लाश संदिग्ध स्थिति में उसके बेड पर मिली थी. घटना के संबंध में परिजनों ने सिविल लाइन थाने में को सुचना दी. मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने आसपास के लोगों और परिजनों से पूछताछ की ताे मामले का खुलासा हुआ. इंदु चौक के पास रहने वाले मृतका के पति पीटर एक पैर से दिव्यांग है, जो घर के पास ही दाबेली ठेला लगाता है. घटना के समय दिव्यांग पति घर पर नहीं था.
पति के बाहर जाते ही नशेडी जेठ कमरे में घुसा:पति पीटर के नागपुर के लिए निकलने के बाद सत्या सिंह कमरे में चली गई और अंदर से सिटकनी बंद कर ली. इसी बीच आरोपी जेठ प्रकाश सिंह सत्या के कमरे में घुस गया और झगड़ने लगा. आवाज सुनकर भतीजा बंटी चिल्लाने लगा और मना करने प्रयास किया. आरोपी अधिक नशे में था, इसलिए ज्यादा कुछ नहीं बोला और बंटी सो गया. इसी बीच थोड़ी देर में आरोपी रूम से बाहर निकलकर चला गया.
स्वाभाविक मौत की जानकारी देने थाने पहुंचे थे परिजन: परिजन सुबह 11 बजे के आसपास सत्या के अज्ञात कारण से मौत होने की सूचना लेकर अन्य के साथ सिविल लाइन थाने पहुंचे. स्वाभाविक मौत होने की रिपोर्ट दर्ज़ करना चाहा. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए घटनास्थल पहुंची, जहां मृतिका के चेहरे पर खरोच जैसे काफी निशान थे. नाक के पास चोट थी और सिर पर भी घाव थे. इस पर पुलिस को शक हुआ और हत्या के एंगल से तफ्तीश शुरू की.
Balod crime news: बालोद का वहशी पति, बोरी सिलने की सुई से पत्नी के नाजुक अंगों पर किया हमला, फिर गला दबाकर किया वाइफ का मर्डर !
शुरुआत से ही झूठ बोलकर गुमराह करता रहा आरोपी:आरोपी जेठ प्रकाश सिंह शुरू से ही झूठ बोलकर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास करता रहा. पुलिस की जांच पड़ताल में उसका झूठ पकड़ा गया. कड़ाई से पूछताछ में वह आसानी से टूट गया. पुलिस के मुताबिक पीटर चार भाई हैं. सबसे बड़ भाई लूईस कोरिया जिले मे रहता है. दूसरा भाई आरोपी प्रकाश सिंह इन्दू चौक पर साथ में ही रहता है. तीसरा भाई आकाश जो 2 दिन पहले तखतपुर गया था अभी लौटा नहीं. हत्या के पहले महिला का पति पीटर भी नागपुर के लिए निकल गया था.
पुलिस टीम पति को लेने नागपुर रवाना:थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने पति को तत्काल नागपुर से लौटने के लिए फ़ोन पर कहा और लगातार उससे फ़ोन पर बात जारी रखी. एसीसायू (एंटी क्राइम एंड साइबर क्राइम) टीम एहतियात के लिए पहले से ही पीटर के इंतजार में नागपुर के रास्ते में तैनात थी. पीटर को राजनांदगांव पहुंचने पर उसको फाॅलो किया. रायपुर के पास से उसे अपने साथ लेकर पुलिस टीम ने घटना को वेरीफाई किया और उसके आने जाने के समय व अन्य तथ्यों की जानकारी ली.
5 महीने पहले आरोपी को छोड़कर जा चुकी है पत्नी:आरोपी प्रकाश सिंह बहु पर बुरी नजर रखता था. इच्छा पूरी ना होने पर इस घटना को अंजाम देना स्वीकार किया. आरोपी अधिक नशे में था इसलिए गुस्से में आकर मृतिका ने नाक व सिर पर लगातार चोट पहुंचाया. आरोपी की पत्नी 5 महीने पहले से ही उसे छोड़कर जा चुकी है.
मृतका के चाचा ने जताया था हत्या का संदेह:मृतका के मायके पक्ष वाले सुबह जब सत्या के ससुराल पहुंचे तो स्वाभाविक मृत्यु से इंकार कर दिया. चाचा ने हत्या के लिए ही एफआईआर दर्ज करने की मांग की. परिजन के अनुसार सत्या अपने ससुराल में खुश नहीं थीं. 10 दिन पहले ही उसका पति उसे मायके से लेकर वापस बिलासपुर आया था.