बिलासपुर : सरकंडा थाना क्षेत्र में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोपी ने पहले महिला के साथ पहचान बनाई.इसके बाद उसकी बेटी को अपनी बातों में फंसा लिया.इसके बाद उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए.एक बार आरोपी अपने मंसूबे में कामयाब हो गया तो हर बार वो पिछली बार की बातों को सभी लोगों को बताने की धमकी नाबालिग को देने लगा.जिससे डरकर हर बार नाबालिग आरोपी युवक के हवस का शिकार होती रही.
एक साल तक किया दैहिक शोषण : एक साल तक आरोपी युवक नाबालिग युवती की अस्मत से खिलवाड़ करता रहा.इस दौरान उसका घर में आना जाना लगा रहा.नाबालिग की मां को भी इस बारे में जरा भी भनक नहीं लगी.लेकिन जब आरोप ने नाबालिग के साथ लगातार संबंध बनाने का दबाव डाला तो उसने अपनी मां के पास जाकर आरोपी की कलई खोल दी.जिसके बाद मामला थाने पहुंचा.
''बिहार का रहने वाला आरोपी सरकंडा थाना क्षेत्र में काम की तलाश में आया था.जहां वो भेल बनाकर बाजार में बेचता था.किराए के मकान में रहकर आरोपी धंधा करता था.इसी दौरान उसकी पहचान महिला से हुई. आरोपी युवक कुछ दिनों बाद महिला के घर में आने जाने लगा.फिर उसकी नाबालिग बेटी को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए.एक साल तक उसे डरा धमकाकर आरोपी जबरदस्ती करता रहा.जिसकी शिकायत पीड़िता ने थाने में दर्ज कराई जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.'' थाना सरकंडा