छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर कमिश्नर और IG पहुंचे गौरेला पेंड्रा मरवाही, तैयारियों पर की चर्चा - Bilaspur Commissioner Bharat Lal Banjare

बिलासपुर कमिश्नर और IG ने गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने आला अधिकारियों की बैठक लेकर कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लेकर प्रशासन के किए जा रहे कामों की समीक्षा भी की है.

bilaspur-commissioner-and-ig-visited-gorella-pendra-marwahi
बिलासपुर कमिश्नर और IG

By

Published : Apr 1, 2020, 5:55 PM IST

Updated : Apr 1, 2020, 9:17 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही:लॉकडाउन के दौरान कमिश्नर और IG ने जिले का दौरा कर पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों की बैठक ली. इस बैठक में उन्होंने कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए शासन के निर्देशों का पालन और आगे की स्थिति में किए जाने वाले कार्यों पर चर्चा की. उन्होंने प्रशासन के उठाए जा रहे कदमों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए हैं.

बिलासपुर कमिश्नर और IG

बैठक के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया. कमिश्नर भरत लाल बंजारे ने कहा कि नया जिला होने की वजह से यहां संसाधनों की कमी है, जो एक बड़ी चुनौती है. इससे जल्द ही निपटा जाएगा. मध्य प्रदेश की सीमा होने की वजह से इस क्षेत्र में मजदूर आते ही रहते हैं, इसे लेकर उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले मजदूरों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है. ऐसे मजदूरों के रहने और खाने की व्यवस्था भी की जा रही है. IG दीपांशु काबरा ने लोगों से लॉकडाउन का पालन करते हुए घर पर ही रहने की अपील की है. उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले मजदूरों को नाके पर ही रोका जा रहा है, जिन गाड़ियों में भरकर वे आ रहे हैं उन्हें जब्त किया जा रहा है.

Last Updated : Apr 1, 2020, 9:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details