बिलासपुर: शेल्टर हाउस के बाहर भूखे-प्यासे रह रहे लोगों के मुद्दे को ETV भारत ने प्रमुखता से उठाया था, जिसपर जिला प्रशासन ने संज्ञान लिया है. बिलासपुर कलेक्टर ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए निगम प्रशासन को जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं और समाजसेवियों से भी निराश्रितों के लिए योगदान देने की अपील की है. अब इस संवेदनशील मामले में प्रशासन भी संवेदनशीलता का परिचय दे रहा है.
इन सबके बीच विपक्ष भी सरकार पर लगातार सवाल खड़े कर रहा है. विपक्ष का आरोप है कि भूपेश सरकार मंत्री सिर्फ शराब बेचने और भ्रष्टाचार में लगी हुई है, गरीबों से इन्हें कोई मतलब नहीं है. ETV भारत ने शेल्टर हाउस और उसके बाहर रहे रहे लोगों की स्थिति को दिखाया था. शहर के रेलवे क्षेत्र, पुराने बस स्टैंड के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी निराश्रित भूखे प्यासे जीवन जीने को मजबूर हैं, लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. हमने शहर के अलग-अलग शेल्टर होम की स्थिति से भी अवगत कराया था कि बाहर भले ही निराश्रित मजबूरों की तादात ज्यादा क्यों न हो लेकिन शेल्टर होम सिर्फ शो-पीस बना हुआ है. शुरुआती कोरोना काल में भी हमने ऐसी तस्वीरों को आपको दिखाया था, लेकिन महीनों गुजरने के बाद भी जिम्मेदारों की संवेदनशीलता अबतक जागी नहीं थी. फिलहाल जिला प्रशासन ने गरीबों की मदद के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं.
पढ़ें :SPECIAL : शेल्टर होम में नहीं मिली जगह, आसमान-जमीन के बीच बना लिया 'आशियाना'