छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी में जुटा बिलासपुर प्रशासन: सारांश मित्तर - बिलासपुर में लॉकडाउन

कोरोना संक्रमण के हालातों को लेकर पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ के 5 जिलों के कलेक्टर से चर्चा की है. पीएम मोदी ने कलेक्टरों के प्रयासों की तारीफ की है. बिलासपुर कलेक्टर सारांश मित्तर ने बताया है कि प्रशासन अब कोरोना की तीसरी लहर की व्यवस्थाओं में जुट गया है.

bilaspur-collector-joins-pm-narendra-modi-meeting
पीएम मोदी की कलेक्टर सारांश मित्तर से चर्चा

By

Published : May 20, 2021, 5:07 PM IST

बिलासपुर:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेकोरोना संक्रमण के हालातों को देखते हुए छत्तीसगढ़ के 5 जिलों के कलेक्टर से चर्चा की है. इस दौरान व्यावस्थाओं की जानकारी कलेक्टरों ने पीएम मोदी को दी है. चर्चा के दौरान कोरोना के इलाज, महामारी के नियंत्रण, वैक्सीनेशन समेत स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में बात की गई है. पीएम वर्चुअल माध्यम से कलेक्टरों से जुड़े. बिलासपुर कलेक्टर सारांश मित्तर भी इस दौरान पीएम के वर्चुअल कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल हुए.

पीएम मोदी की कलेक्टर सारांश मित्तर से चर्चा

जांजगीर-चांपा के कलेक्टर ने बताया, 'कैसे घटाए जिले में केस'

पीएम मोदी ने की प्रशासन की प्रशंसा

पीएम मोदी ने सबसे पहले सभी जिलों में कोरोना की स्थिति को लेकर कलेक्टर्स से सीधी चर्चा की है. जिसके बाद कोरोना के रोकथाम की रणनीति और कोरोना के इलाज के लिए किए गए प्रयासों की जानकारी ली है. पीएम ने इस दौरान दूसरी लहर के कारण बनी स्थिति पर समय रहते बेहतर तरीके से काबू पाने के लिए सरकार और प्रशासन की प्रशंसा भी की है.

पीएम ने कहा अपने प्रयास सभी करें साझा

पीएम मोदी ने चर्चा के दौरान कोरोना रोकथाम के लिए किए गए प्रयासों को सूचीबद्ध कर कॉमन प्लेटफार्म पर शेयर करने के भी निर्देश दिए. ताकि दूसरे जिलों और लोगों को भी इसकी जानकारी मिल सके. इन प्रयासों का प्रयोग कोरोना के रोकथाम में काम आ सके. कलेक्टर्स ने पीएम को बताया कि, सीएम के कुशल मार्गदर्शन और फ्रंट लाइन वर्कर्स के सहयोग से कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण पाया गया है. साथ ही तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए भी जिले में शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को विकसित करने का काम किया जा रहा है.

बिलासपुर में सुधर रहे हालात

बिलासपुर में लॉकडाउन को 36 दिन पूरे हो चुके हैं. पिछले कुछ दिनों से पॉजिटिव केस में खासी कमी आई है. मंगलवार को सिर्फ 220 पॉजिटिव केस मिले थे. वहीं कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या में भी लगातार कमी देखी जा रही है. पिछले 1 सप्ताह की बात करें तो जिले में 2537 कोरोना मरीज मिले हैं. वहीं 6206 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. हालांकि कोरोना से एक सप्ताह में 108 लोगों की मौत भी हुई है. जिले में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा भी तेजी से घट रहा है. एक्टिव केस का आंकड़ा 21 अप्रैल को 10123 तक जा पहुंच गया था. बुधवार की स्थिति में जिले में 4472 एक्टिव कोरोना मरीज हैं. इसमें से 1057 मरीजों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है जबकि 3415 मरीजों को इलाज होम आइसोलेशन में किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details