छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bilaspur crime news 40 लाख लेकर मकान का सपना दिखाने वाला बिल्डर गिरफ्तार - बिलासपुर ठगी के मामले में बिल्डर गिरफ्तार

Bilaspur crime news बिलासपुर सिविल लाइन पुलिस ने ठगी के मामले में बिल्डर को गिरफ्तार किया है. बिल्डर पर आरोप है कि उसने 40 लाख रुपये लिए और ना ही जमीन का रजिस्ट्री कराई ना ही मकान बनाया. पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी बिल्डर को गिरफ्तार कर लिया.

Bilaspur civil line police arrests builder
बिलासपुर ठगी के मामले में बिल्डर गिरफ्तार

By

Published : Nov 28, 2022, 11:20 AM IST

बिलासपुर: सिविल लाइन थाना क्षेत्र में दो मंजिला मकान बनाकर देने का वादा कर चालीस लाख रुपये की ठगी करने वाले बिल्डर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

मकान बनाने के नाम पर 40 लाख की ठगी: पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है. थाना प्रभारी के अनुसार 27 खोली में रहने वाले अक्षत शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि कंस्ट्रक्शन कंपनी के डायरेक्टर आर एस बगड़िया का ऑफिस व्यापार विहार में है. 20 जुलाई 2021 को उनका बगड़िया से शांति नगर की जमीन 1705.25 वर्ग फीट पर दो मंजिला मकान बनाकर देने का कॉन्ट्रैक्ट हुआ. 60 लाख रुपये में दो मंजिला मकान बनाकर देने का इकरारनामा हुआ था. इसके बाद बिल्डर बगड़िया को किस्तों में 40 लाख रुपये का भुगतान कर दिया गया. इसके बाद बगड़िया ने ना तो जमीन की रजिस्ट्री कराई और ना ही भवन का निर्माण कराया.

बैंड बाजा बारात पर चोर गैंग की नजर: रायपुर में घूम रहे सूट बूट वाले चोर, शादी पार्टियों में रहें सावधान

किश्तों में रुपये लौटाने का दिया शपथ पत्र: अक्षत शर्मा ने आरोप लगाया कि "बार बार बोलने पर भी बिल्डर बगड़िया टालमटोल कर घुमाता रहा. लगातार दबाव बनाने पर बगड़िया ने 5 लाख देकर किस्तों में पैसा लौटाने का शपथ पत्र दे दिया. इसके बाद कोई रुपये नहीं लौटाए गए. जिसके बाद इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई गई."

बिल्डर गिरफ्तार: मामले में सिविल लाइन पुलिस का कहना है कि बिल्डर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. विभिन्न धाराओं के तहत बिल्डर को गिरफ्तार कर लिया है. आगे की कार्रवाई जारी है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details