छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bilaspur City Kotwali action चोरी की बाइक के पार्ट्स खरीदने वाले कबाड़ी गिरफ्तार - Bike parts seized in Bilaspur

scrap dealer arrests बिलासपुर सिटी कोतवाली पुलिस ने दो कबाड़ियों को गिरफ्तार कर उनके पास से बाइक के पार्ट्स जब्त किया है. दोनों कबाड़ी चोरी की गाड़ियों के पार्ट्स खरीदते थे. Bilaspur City Kotwali police arrests scrap dealer

Bilaspur City Kotwali action
बिलासपुर में बाइक पार्ट्स जब्त

By

Published : Dec 10, 2022, 11:38 AM IST

बिलासपुर: सिटी कोतवाली पुलिस ने शहर के दो कबाड़ियों को पकड़ा है. जो चोरी का सामान खरीदते थे. कबाड़ियों के कब्जे से भारी मात्रा में बाइक के अलग अलग पार्ट्स जब्त किए गए हैं. दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया.

चोरी की बाइक खरीदते थे कबाड़ी: बिलासपुर के सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत खपरगंज में चोरी का सामान खपाने की सूचना मुखबिर से पुलिस को मिली थी. इस पर सिटी कोतवाली पुलिस ने मोहम्मद अमीन, कल्लुबाडा, मोहम्मद इकबाल कल्लुबाडा खपरगंज के पास कबाड़ी दुकान पर दबिश दी. जहां काफी मात्रा में बाइक के पार्ट्स रखे हुए थे. पूछताछ में चोरी का माल खरीदने का खुलासा हुआ.

bilaspur latest news पचपेड़ी एटीएम में तोड़फोड़ का आरोपी गिरफ्तार



कबाड़ियों से मोटरसाइकिल के पार्ट्स जब्त:थाना प्रभारी प्रदीप आर्या ने बताया " आरोपियों के ठिकाने से 8 एलायव्हील 14 रिंग, 33 रिंग में लगे हुए टायर, साइलेंसर, वाइजर, दो पेट्रोल टंकी, 6 मडगार्ड, 16 चेन कवर, 2 हेड लाइट, 17 केरियर, 12 इंजन कवर, 15 ब्रेकड्रम, 8 चेन स्पाकिट, 180 सॉकब सहित 10 पैरदान मिले हैं. आरोपियों को कोर्ट में पेश किया है. आगे की कार्रवाई जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details