बिलासपुर: सिविल लाइन थाना क्षेत्र में सिटी बस चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए एक बाइक सवार युवक की जीवन लीला खत्म कर दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार युवक बस के चक्के के नीचे आ गया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लिया और आगे की कार्रवाई की. बस चालक फरार है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.
bilaspur accident news
सिटी बस की टक्कर से मौत: बेमेतरा का रहने वाला प्रकाश कुछ दिनों से लिंगियाडीह में रहकर मजदूरी का काम करता था. उसकी पत्नी और बच्चे भी साथ रहते थे. युवक शनिवार की शाम अपने परिचित को कुदुदंड छोड़ने गया हुआ था. इसी दौरान मुंगेली नाका स्थित शेफर स्कूल के पास सिटी बस क्रमांक CG10 G 1377 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवार युवक को टक्कर मार दिया. जिससे वह बस के चक्के में फंस गया और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई. सिटी बस चालक मौका पाकर वहां से फरार हो गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस फरार बस चालक की तलाश में जुट गई है.Death due to collision with city bus