बिलासपुर:शहर के तोरवा थाना क्षेत्र में एक बार फिर महिला से चेन लूटकर बाइक सवार फरार हो गये. तोरवा में रहने वाली महिला रोज की तरह पूजा करने मंदिर जा रही थी. इसी दौरान आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया हैं. मामले में चेन स्नेचर्स का पुलिस देर रात तक सुराग नहीं लगा पाई थी. वहीं चे न स्नेचिंग की घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.
क्या है पूरा मामला? : दरअसल, तोरवा थाना प्रभारी कमला पुसाम ने बताया, "हेमू नगर की रहने वाली आशा शर्मा रोज की तरह शनिवार को पूजा करने मंदिर जा रही थी. तभी चैतन्य स्कूल के पास पीछे से बाइक सवार दो युवक वहां पहुंचे और वृद्धा के गले में झपट्टा मार कर डेढ़ तोला की चेन लूटकर भाग गए. इस दौरान बुजुर्ग ने शोर मचाते हुए कुछ दूर तक पीछा भी किया, लेकिन बाइक सवार आसानी से वहां से फरार हो गए. जिसकी सूचना तोरवा थाना पुलिस में जाकर वृद्ध ने दी है."