छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bilaspur Central Jail prisoner died: बिलासपुर में कैदी की इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने जेल प्रबंधन पर उठाए सवाल - बिलासपुर सेंट्रल जेल में बंद साहिर अहमद खान

Bilaspur Central Jail prisoner died: बिलासपुर सेंट्रल जेल के कैदी की इलाज के दौरान मौत हो गई. परिजनों ने मौत पर संदेह जताते हुए जांच की मांग की है.

prisoner died during treatment
कैदी की इलाज के दौरान मौत

By

Published : Jun 21, 2023, 7:12 PM IST

बिलासपुर में कैदी की मौत

बिलासपुर:बिलासपुर सेंट्रल जेल में एक कैदी की मौत का मामला सामने आया है. जेल प्रशासन का कहना है कि जेल में कैदी की तबीयत बिगड़ गई थी. जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में इलाज के दौरान कैदी की मौत हो गई. जेल प्रशासन ने परिजनों को मौत की सूचना दी. परिजन मौत पर संदेह जता रहे हैं.

देर रात सिम्स में किया गया भर्ती:बिलासपुर सेंट्रल जेल में बंद साहिर अहमद खान की तबीयत सोमवार को बिगड़ने पर उसे सिम्स में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान साहिर की मौत हो गई. मृत कैदी सिविल लाइन थाना क्षेत्र के तालापारा का रहने वाला था. परिजनों ने साहिर के मौत पर संदेह जताते हुए जांच की मांग की है. परिजनों का कहना है कि मृत कैदी के शरीर पर चोट के निशान भी हैं. बता दें कि साहिर साल 2021 से एनडीपीएस और मारपीट के मामले में बंद था. उसकी तबीयत 19 जून को अचानक खराब हो गई, जिसके कारण जेल प्रबंधन ने उसे सिम्स में भर्ती कराया था.

bemetara news बीमार पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति की मौत
Prisoner Death in Bilaspur central Jail: बिलासपुर सेंट्रल जेल में कैदी की संदिग्ध मौत पर बवाल, लोगों ने किया चक्का जाम
राजनांदगांव जेल में विचाराधीन कैदी की बिगड़ी तबीयत, इलाज के दौरान हुई मौत

परिजन जांच की कर रहे मांग:साहिर की अचानक मौत की खबर सुनकर परिजन मौत पर संदेह जता रहे हैं. मृतक के बड़े भाई कहना है कि दो दिन पहले उससे मुलाकात करने जेल भी गया था. लेकिन जेल कर्मियों ने उनसे कहा कि तुम्हारा भाई मिलना नहीं चाहता. ये कहकर उसे मुलाकात नहीं करने दिया गया. परिजनों का कहना है कि साहिर के तबीयत खराब होने और अस्पताल में भर्ती होने की सूचना भी देर से दी गई.पोस्टमार्टम के दौरान शरीर पर लाल निशान भी दिखा है. परिजनों ने मृतक से मारपीट की आशंका जताते हुए जांच की मांग की है.

मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में किया गया पोस्टमार्टम: बता दें कि मामले की मजिस्टेरियल जांच की जाएगी. साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मजिस्ट्रियल जांच की बात कही जा रही है. इस जांच की वीडियोग्राफी के साथ मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में पोस्टमार्टम कराई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details