बिलासपुर:बिलासपुर सेंट्रल जेल में एक कैदी की मौत का मामला सामने आया है. जेल प्रशासन का कहना है कि जेल में कैदी की तबीयत बिगड़ गई थी. जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में इलाज के दौरान कैदी की मौत हो गई. जेल प्रशासन ने परिजनों को मौत की सूचना दी. परिजन मौत पर संदेह जता रहे हैं.
देर रात सिम्स में किया गया भर्ती:बिलासपुर सेंट्रल जेल में बंद साहिर अहमद खान की तबीयत सोमवार को बिगड़ने पर उसे सिम्स में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान साहिर की मौत हो गई. मृत कैदी सिविल लाइन थाना क्षेत्र के तालापारा का रहने वाला था. परिजनों ने साहिर के मौत पर संदेह जताते हुए जांच की मांग की है. परिजनों का कहना है कि मृत कैदी के शरीर पर चोट के निशान भी हैं. बता दें कि साहिर साल 2021 से एनडीपीएस और मारपीट के मामले में बंद था. उसकी तबीयत 19 जून को अचानक खराब हो गई, जिसके कारण जेल प्रबंधन ने उसे सिम्स में भर्ती कराया था.