बिलासपुर : रतनपुर मार्ग में हुए भीषण कार हादसे में दो युवक और दो युवतियों की मौत हुई है. पहले एक ही युवती की मौत का अंदेशा था. लेकिन एफएसएल टीम ने जांच के बाद इस दुर्घटना में एक और युवती की मौत होने की जानकारी दी है. पहले जांच रिपोर्ट में तीन लोगों की मौत होने की बात सामने आई थी. पिछली सीट पर बैठे दो लोगों के शव एक दूसरे से इस कदर चिपक गए थे कि उनकी पहचान होने में दिक्कत हो रही थी. इसलिए एफएसएल टीम का सहारा लिया गया. एफएसएल ने कार से इकट्ठा की गई अस्थियों को जांच के लिए सिम्स भेजा था. जिसकी रिपोर्ट आने के बाद अब पुलिस डीएनए टेस्ट कराने की भी तैयारी कर रही है.
कैसे हुआ था हादसा : बिलासपुर शहर से शाहनवाज खान,अभिषेक कुर्रे,याशिका मनहर और विक्टोरिया आदित्य कार से चांपी रिसोर्ट पार्टी करने के लिए रवाना हुए थे. रात करीब डेढ़ से 2 बजे के आसपास रतनपुर पेंड्रा मार्ग पर खैरा पोड़ी के बीच कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. जिसके बाद कार में आग लग गयी. आग इतनी भयावह थी कि कार में सवार सभी लोग जिंदा जल गए .
मौके पर पहुंची पुलिस और एफएसएल की टीम ने 3 कंकाल की अस्थियां इकट्ठा करने के साथ ही हड्डियों के कुछ और अवशेष जांच के लिए सिम्स भेजे थे.सोमवार को रिपोर्ट आने के बाद कार में 2 लड़के और लड़कियों के होने की जानकारी राहुल देव शर्मा एएसपी ग्रामीण ने दी है..