बिलासपुर:बिलासपुर नगर निगम के खिलाफ भाजपा ने मोर्चा खोल दिया है. पूर्व मंत्री के नेतृत्व में भाजपा ने निगम में ठप पड़े विकास कार्यों को लेकर आंदोलन किया. भाजपाइयों ने विकास भवन के सामने धरना प्रदर्शन किया और निगम कार्यालय का घेराव किया. भाजपा ने कलेक्ट्रेट का घेराव कर ज्ञापन सौंपा. बिलासपुर शहर में 3 साल से ठंडी पड़ी भाजपा आंदोलन करते दिखने लगी है. शहर और राज्य में विकास कार्यों के ठप होने का आरोप लगाते हुए पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने बुधवार को धरना प्रदर्शन किया. शहर के नेहरू चौक पर धरना दिया गया. इस दौरान मंच से भाजपा नेता राज्य सरकार पर जमकर बरसे.
पूर्व मंत्री ने आरोप लगाया: पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल तीन साल से राजनीति में कहीं नजर नहीं आ रहे थे. लेकिन चुनाव करीब आते ही वो अब सक्रिय दिख रहे है. अमर अग्रवाल ने कहा कि निगम में सभी विकास कार्य ठप पड़े हुए हैं. पुराने विकास कार्यों को बंद कर दिया गया है. नाली, तालाब, उद्यान की स्थिति खराब है. गरीबों को आवास नहीं मिल रहा है. साफ-सफाई की व्यवस्था चौपट है. केवल रंग रोगन कर स्मार्ट सिटी के पैसे का दुरुपयोग किया जा रहा है. शहर की जमीन पर तेजी से अवैध कब्जा हो रहा है. कौन कब्जा कर रहा है, ये सभी को पता है. इसके बावजूद निगम भू-माफियाओं पर कार्रवाई ना कर उन्हे संरक्षण देने में लगी है.