बिलासपुर: भरतनाट्यम में बिलासपुर की नौ साल की बच्ची आराध्या को कई अवार्ड मिल चुके हैं. महज ढाई साल की उम्र से नृत्य सीख रही बच्ची ने बड़े-बड़े मंच पर अवार्ड जीतकर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया है. स्टेज में आराध्या के परफोर्मेंस को देखकर लोगों की आंखें फटी की फटी रह जाती है. बच्ची ने अब तक 18 इंटरनेशनल और 26 नेशनल अवार्ड जीते हैं.
पूरे विश्व में भारतनाट्यम को दिलाना चाहती है पहचान: बिलासपुर की आराध्या ऑनलाइन और ऑफलाइन कंपटीशन में हिस्सा लेती है. आराध्या जब स्टेज पर परफॉर्मेंस करती है तो लोग उसे देखते ही रह जाते हैं. अच्छे अच्छों को पछाड़कर उसने भरतनाट्यम नृत्य में अपनी एक अलग पहचान बना ली है. यही पहचान उसे अब आगे ले जा रही है. यूं तो आराध्या 9 साल की है. लेकिन उसका नृत्य देखकर लगता है कि वह दशकों से भरतनाट्यम का प्रैक्टिस करती है. उसके शरीर की एक-एक अंग ऐसे थिरकते हैं, जैसे कोई बड़े कलाकार नृत्य कर रहा हो. बच्ची भरतनाट्यम में पारंगत हासिल करने के बाद चाहती है कि विदेशों में भी भरतनाट्यम को लोग जाने. वह लोगों को बताना चाहती है कि यह नृत्य भारत की असली पहचान है. ये नृत्य भारत की पुरातन संस्कृति का एक हिस्सा रहा है.
ढाई साल की उम्र से सीख रही है भारतनाट्यम:दरअसल, बिलासपुर शहर के जूना बिलासपुर क्षेत्र के रहने वाले अरविंद शुक्ला की 9 साल की बेटी आराध्या है. आराध्या भरतनाट्यम नृत्य में महारत हासिल कर चुकी है. वह ढाई साल की थी, तब से भरतनाट्यम की प्रैक्टिस कर रही है. भरतनाट्यम अब उसके रोम-रोम में बस गया है. 9 साल की उम्र में ही आराध्या ने साइको स्टेज पर डांस किया है. वह नेशनल और इंटरनेशनल अवार्ड भी जीत चुकी है. आराध्या जब भी स्टेज पर आती है तो लोग उसे देखने के लिए शांत हो जाते हैं. उसके एक-एक डांस स्टेप यूनिक होते हैं. बच्ची को प्रदेश में होने वाले नृत्य कंपीटिशन के लिए आमंत्रण आता है और वह भाग लेती है. उसके स्कूल में भी भरतनाट्यम गर्ल के नाम से उसे जाना जाता है.